बलिया के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खण्ड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खण्ड के दोहरीकरण और जंघई यार्ड रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान-इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्गपरिवर्तन किया गया है, वहीं कई ट्रेनें निरस्त भी हुई हैं। ऐसे में यात्री रेलवे द्वारा अपडेट की गई सूची देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं।
जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उसमें बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस शामिल है। ये ट्रेन 12 से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ से 12 से 14 सितंबर तक चलने वाली लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस से 11 से 14 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से 12 से 15 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस से 12 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसके अलावा आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। प्रयागराज संगम से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बनारस से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05117 बनारस-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 03 से 22 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05118 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया है। इसके अनुसार, डिब्रूगढ़ से 10, 11 एवं 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। बलिया से 05, 12 एवं 19 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं0 पर नही रहेगा। आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 11 एवं 18 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज स्टेषन पर नही होगा। बलिया से 09 एवं 16 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली स्टेषनों पर नही रहेगा।
इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 09 एवं 16 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मडियाहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा। बांद्रा टर्मिनस से 08 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहू, जौनपुर, केराकत, डोभी स्टेषनों पर नही रहेगा। मुम्बई सेण्ट्रल से 04, 11 एवं 18 सितम्बर,2024 को चलने वाली 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेषनों पर नही रहेगा। बनारस से 06, 13 एवं 20 सितम्बर,2024 को चलने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबेरली, लखनऊ स्टेषनों पर नही रहेगा।
गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चौखण्डी, सेवापुरी, कपसेटी, परसीपुर, भदोही, मोढ, सुरियांवा, सराय कंसराय, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, सरायचंडी, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं0, नैनी, शंकरगढ़, डभौरा स्टेषनों पर नही रहेगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डभौरा, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जं0, प्रयाग, फाफामऊ, सरायचण्डी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियांवा, मोढ, भदोही, परसीपुर, कपसेटी, सेवापुरी, चौखण्डी स्टेशनों पर नही रहेगा।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…