बलिया

बलिया समेत पूरे यूपी से हटेंगे अवैध रुप से स्थापित वाहन स्टैंड

बलिया समेत पूरे उत्तरप्रदेश में 30 अप्रैल तक अवैध रुप से संचालित वाहन स्टैंड खत्म कर दिए जाएंगे। अवैध रुप से स्टैंड का संचालन करने वालों पर गुंडा, गैंगस्टर एक्ट व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम-एसपी को आदेश जारी कर दिया है।

साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर 30 अप्रैल के बाद अवैध वाहन स्टैंड संचालित होंगे तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी। अपर मुख्य सचिव से आदेश मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी काम में जुट गए हैं।

बलिया की बात करें तो यहां कई जगह अवैध रुप से वाहन स्टैंड संचालित किए जा रहे थे। तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और तत्कालीन एसपी प्रभाकर चौधरी ने नगर के सभी वाहन स्टैंड बाहर स्थापित करवा दिए थे लेकिन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद स्टैंड मालिक एक बार फिर अपनी मनमानी पर उतारू हो गए और नगर की अलग अलग जगहों पर स्टैंड स्थापित कर लिए।

गांधीनगर के पास स्थित ओवर ब्रिज एकल मार्ग है, जहां गोरखपुर, सिकंदरपुर, मनियर, बांसडीह, बक्सर की बस, जीप, मैजिक सवारी बोझने का काम करते है। इसके अलावा महुआ मोड़ पर विक्रम टेम्पो, ई-रिक्शा, मैजिक, जीच संचालक सवारी बोझने का काम कर रहे है।  रेलवे स्टेशन के बाहर तथा मालगोदाम पर पुन: विक्रम टेंपो चालक सिविल व यातायात पुलिस के मेहरबानी पर सवारी बैठाने का काम कर रहे है। गड़वार त्रिमुहानी तथा कुंवर सिंह चौराहा के पास वाहन चालक सवारी बैठाने का काम करते है। जिससे जाम की स्थिति बनती है।

बलिया जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी ही स्थिति बनती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अपर मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किए हैं। एआरटीओ संतोष राय ने बताया कि नगर पालिका, सिविल व यातायात पुलिस ने संपर्क कर अवैध स्टैंडों को चिह्नित कर बाहर स्थापित किया जाएगा।

अभी मौजूदा स्थिति की बात करें तो शहर के बहेरी स्टैंड से रसड़ा, चितबड़ागांव, फेफना, भरौली, बक्सर आदि को जाने वाले सवारी वाहन माल्देपुर मोड़, शीशमहल से हल्दी, रामगढ़, बैरिया आदि को जाने वाले सवारी वाहन कदम चौराहा, महुआ मोड़ से बांसडीहरोड, सहतवार, रेवती, बांसडीह, मनियर आदि को जो वाले सवारी वाहन तीखमपुर स्थित पालीटेक्निक स्कूल, पीडब्लूडी से सुखपुरा, खेजुरी, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड आदि को जाने वाले वाहन बहादुरपुर पुलिया से आगे कर दिया था।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद

बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…

4 hours ago

बलिया में अभ्युदय कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 18 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पाई सफलता

उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…

5 hours ago

बलिया में रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल

बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…

6 hours ago

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…

12 hours ago

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…

12 hours ago

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

1 day ago