बलिया में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल कितने बदतर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 सालों से जिले में ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हैं लेकिन सालों बीत जाने के बाद आज तक यहां इलाज शुरु नहीं हो पाया है। लिहाजा जिले के लोग परेशान हैं।
बता दें कि करोड़ों की लागत से ये बिल्डिंग बनाई गई थी, जिसका तामझाम के साथ उद्घाटन हुआ। लेकिन संसाधनों और सुविधाओं के अभाव में ट्रामा सेंटर चालू नहीं हो सका। हालात ये हैं कि अब यहां की खिड़कियां टूट चुकी हैं, कीमती सामान चोरी हो रहे हैं।
बता दें कि लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद साल 2014-15 में भवन निर्माण का काम शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने करीब 157.43 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2016 में भवन को खड़ा कर दिया। 20 दिसंबर 2016 को प्रदेश के तत्कालिन स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था।
इसके बाद लोगों में उम्मीद जगी कि समय पर इलाज मिल सकेगा। लेकिन 6 साल बीत गए, अभी तक लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाया। इस दौरान कई साल बीतें, अधिकारी बदले लेकिन इलाज शुरु नहीं हुआ। अगर थोड़ी गंभीरता दिखाई गई होती और इलाज शुरु किया गया होता तो शायद कई लोगों की जान बच गई होती।
सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं में घायल लोगों को आम तौर पर जिला अस्पताल से वराणसी रेफर किया जाता है। ट्रामा सेंटर में ही अगर इन मरीजों को उपचार मिल जाता तो मौत के आंकड़ों में काफी कमी आ जाती।
बता दें कि बलिया में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटिलेटर पर है। यहां के लोग सुविधाओं के अभाव में भटकते हैं। लोग बिहार के पटना, गोरखपुर और बनारस अपना उपचार कराते हैं। सबसे अधिक दिक्कत गंभीर रोगियों को होती है, जिन्हें करीब 150 किमी दूरी तय करना पड़ता है। कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की सांस थम जाती है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…