दोस्तों हजरत मौलाना तारिक जमील साहब ने अपनी एक बयान में कहा कि मैं लोगों कुरान के लिए थोड़ा सा वक्त निकाला करो इस पर हमारा हक है और हमें कुरान का हक अदा करना जरूरी है वरना कल कयामत के दिन यह हमसे अपना हक मांगेगी दोस्तों आज इंसान सिर्फ दुनिया के पीछे भागता है और दिन को बिल्कुल छोड़ बैठा है सिर्फ माल कमाना और ऐशो आराम वाली जिंदगी ढूंढ रहा है बल्कि हजरत उमर रजि अल्लाह ताला अनु का एक वाक्य सामने आता है कि जब वह बैतूलमाल को तक्सीम कर देते हैं.
तो वहीं पर 2 रकात नफील नमाज़ पढ़ते हैं और अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि अल्लाह तूने इससे छुटकारा दिया दोस्तों मौलाना तारिक जमील साहब कहते हैं कि आई लोगों थोड़ा सा वक्त कुरान के लिए निकालो अल्लाह तुम्हारे जिंदगी में खूब सुकून और चैन देगा दोस्तों जो लोग यह कहते हैं कि उनके पास टाइम नहीं है वह बहुत बिजी हैं तो दोस्तों कौन सा इंसान आज की दुनिया में खाली है हर एक इंसान बिज़ी है लेकिन अल्लाह के लिए थोड़ा सा वक्त निकालना बहुत जरूरी है.
दोस्तों हजरत मौलाना तारीक जमील साहब ने फरमाया कि अल्लाह ताला ने कुरान में 89 बार कहा है कि ईमान वालों और आखिर में 28 के बारे में फरमाया ईमान वालों तोबा करके अपने रब से जुड़ जाओ दोस्तों अल्लाह पाक कहते हैं कि अय बंदो तुम ऐसी तोबा करो कि तुम और मैं जुड़ जाऊं यानि तुम मुझसे जुड़ जाओ मेरी इबादत करो और मेरी नाफरमानी ना करो.
अल्लाह पाक ने एक जहां कुरान में यह भी फरमाया है कि बंदे अगर तुम शुक्र करोगे तो मैं तुम्हें और दूंगा और अगर ना सुकरी करोगे तो याद रखो मेरा अज़ाब सख्त है। अल्लाह ने कहा है कि ऐसी तौबा करो कि तुम और मैं जुड़ जाएँ हज़रात अली रजीo का कॉल है कि जब मैं अल्लाह से बात करना चाहता हूँ तो नमाज़ पढता हूँ और जब मैं चाहता हूँ कि अल्लाह मुझसे बात करे तो मैं कुरान पढता हूँ. आगे देखें वीडियो में।।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…