बलिया में सरकारी अधिकारी पर गाज गिरी है। शासन ने सख्त एक्शन लेते हुए अफसर की सेवा समाप्त कर दी है। जिस अधिकारी के ऊपर कार्यवाही हुई है। उनका नाम पुष्पेंद्र शाक्य है। जो जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) के पद पर तैनात थे।
पुष्पेंद्र शाक्य पर अनुशासनहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके मुताबिक उनका कार्य व्यवहार ठीक नहीं था। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और उत्तरदायित्व के प्रति लापरवाही व उदासीनता, अधिक मानदेय आहरित करने, कोविड-19 महामारी के दौरान पदीय दायित्वो का सुचारू रूप से निर्वाहन न करने, अधीनस्थ कर्मचारियो से अवैध वसूली, मानदेय रोकने की धमकी देने एवं परेशान करने जैसे काम में भी वह संलिप्त थे। जिसमें बाद उन पर कार्यवाही करते हुए शासन ने उनकी सेवाएं ही रद्द कर दी हैं।
इसके साथ ही डीसीपीएम पुष्पेंद्र शाक्य पर आरोप लगे है कि उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक के राजकीय आवास पर जबरन कब्जा करने की भी कोशिश की।
जब ये गंभीर शिकायतें मिली तो अधिकारी के खिलाफ जांच बैठाई गई। 3 सदस्यीय टीम जांच करने लगी। तभी डीसीपीएम बलिया द्वारा प्रस्तावित वेतन से अधिक वेतन लेने की बात सामने आई।
इसके अलावा ये भी पता चला कि अवैध रूप से धन उगाही का खेल भी अधिकारी के द्वारा खेला जा रहा है।
राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ईकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने डीसीपीएम पुष्पेंद्र शाक्य की सेवा समाप्ति की कार्रवाई सीएमओ के अर्द्धशासकीय पत्र दिनांक 09.10.2021, 22.12.2020, 07.10.2020, मुख्य विकास अधिकारी के पत्र दिनांक 27.11.2020, जिलाधिकारी के अर्द्धशासकीय पत्र दिनांक 28.09.2020 एवं मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल के शिकायती पत्र दिनांक 16.12.2020 के आधार पर की है
इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद द्वारा भी सहकर्मियों के साथ विवाद, अनुशासनहीनता, अवांछित पत्राचार व संबंधी शिकायतों की गयी थी, जिसके आधार पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक आधार पर उनका स्थानातंरण गाजियाबाद से बलिया किया गया था। लेकिन अब अफसर की सेवाएं ही समाप्त कर दी गई हैं। जिससे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…