रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (04606/04605) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 2 मई से 30 मई 2025 तक हर शुक्रवार रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से 5 मई से 2 जून 2025 तक हर सोमवार रात 23:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 20:45 बजे कटरा पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 18 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।
04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल सेवा गर्मियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…