सोशल मीडिया अब एक ऐसे माध्यक के तौर पर लोगों के बीच स्थापित हो चुका है जिसके फायदे के साथ साथ साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं हैं. जिस तेज़ी से यह समाज को जागरूक बनाने का काम कर रहा है, उसी तेज़ी से ज़हर घोल’ने का भी काम कर रहा है. आम तौर पर देखा गया है कि जब भी कोई बड़ी घटनाएं होती हैं तो सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो जाता है और उस घटना की बिना हकीकत जानें लोग उस घटना को हि’न्दू-मु’स्लिम में बाँटने लगते हैं.
फिलहाल इस पर रोक लगाने के लिए हमारे देश में कोई सख्त कानून नहीं है. बहरहाल, आज कल कमलेश तिवारी के मामले को लेकर एक बार फिर से इस घटना को ध’र्म से जोड़ा जा रहा है. खुलेआम धमियाँ दी जा रही हैं. हालाँकि यूपी पुलिस ने साथ ही एक निर्देश भी जारी कर दिया है कि समाज में ज़ह’र फैलाने वालों को किसी भी हालात भी बख्शा नहीं जाएगा और सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने और टिपण्णी करने को लेकर कईयों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमे से एक बलिया का भी शख्स है. इसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने दी है.उन्होंने कहा है कि पुलिस चौकी प्रभारी सिविल लाइन की तहरीर पर कोतवाली में पिंटू खान नाम के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया है कि पिंटू खान ने कमलेश की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ साथ उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उसके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को समझदारी से काम लेने की भी अपील की है.
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…