एक तरफ जहाँ बलिया बा’ढ़ की चपेट में आ गया है और फिलहाल अभी लोगों को राहत मिली भी नहीं थी कि इस बीच अब पूर्वांचल में लगातार बारिश हो रही है। बारिश का सिलसला कई दिनों से जारी ही है जिसकी वजह से लोगों की ज़िन्दगी अस्त व्यस्त हो चुकी है और हर तरफ अफ’रा त’फरी का माहौल देखने को मिल रहा है।बारिश की वजह से बलिया की सड़के पानी में डूबी हुई हैं और लोगों का घर से निकलना मु’श्कि’ल हो गया है। वहीँ अब रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर आया है।
बारिश में पटरी धंसने से निरस्त होने वाली ट्रेनें- 30 सितम्बर,2019 को फर्रूखाबादसे प्रस्थान करने वाली 18192फर्रूखाबाद-छपराएक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 30 सितम्बर,2019 को गाजीपुरसिटी से प्रस्थान करने वाली13122 गाजीपुरसिटी-कोलकाताएक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 30सितम्बर,2019 को मऊ सेप्रस्थान करने वाली 55018मऊ-छपरासवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। 30सितम्बर,2019 को छपरा सेप्रस्थान करने वाली 55131छपरा-वाराणसीसिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को बीच में किया गया टर्मिनेट- 30 सितम्बर,2019 को वाराणसीसिटी से प्रस्थान करने वाली55014 वाराणसीसिटी-छपरासवारी गाड़ी बलिया में शार्टटर्मिनेट होगी। 29 सितम्बर,2019 को वाराणसीसिटी से प्रस्थान करने वाली55014 वाराणसीसिटी-छपरासवारी गाड़ी शाहबाजकुली मेंशार्ट टर्मिनेट किया गया। 28 सितम्बर,2019 को लखनऊ सेप्रस्थान करने वाली 15054लखनऊ-छपराएक्सप्रेस को बलिया में शार्टटर्मिनेट किया गया। 29 सितम्बर,2019 को छपरा सेप्रस्थान करने वाली 15053छपरा-लखनऊएक्सप्रेस बलिया से चलाई गयी। 29 सितम्बर,2019 को शाहगंजसे प्रस्थान करने वाली 55138शाहगंज-बलियासवारी गाड़ी को मऊ में शार्टटर्मिनेट किया गया। 29 सितम्बर,2019 को बलिया सेप्रस्थान करने वाली 55139बलिया-शाहगंजसवारी गाड़ी मऊ से चलाई गयी।
सितम्बर,2019 को वाराणसीसिटी से प्रस्थान करने वाली15111 वाराणसीसिटी-छपराएक्सप्रेस बांसडीह में शार्टटर्मिनेट की गयी। 28 सितम्बर,2019 को सियालदहसे प्रस्थान करने वाली 13105सियालदह-बलियाएक्सप्रेस सहतवार में शार्टटर्मिनेट की गयी। 29 सितम्बर,2019 को बलिया सेप्रस्थान करने वाली 13106बलिया-सियालदहएक्सप्रेस सहतवार से चलायीगयी। 28 सितम्बर,2019 को फर्रूखाबादसे प्रस्थान करने वाली 18192फर्रूखाबाद-छपराएक्सप्रेस बलिया में शार्टटर्मिनेट की गयी। 29 सितम्बर,2019 को वाराणसीसिटी से प्रस्थान करने वाली55014 वाराणसीसिटी-छपरासवारी गाड़ी शाहबाजकुली मेंशार्ट टर्मिनेट की गयी। 29 सितम्बर,2019 को मऊ सेप्रस्थान करने वाली 55018मऊ-छपरासवारी गाड़ी बलिया में शार्टटर्मिनेट की गयी। 29 सितम्बर,2019 को छपरा सेप्रस्थान करने वाली 55013छपरा-वाराणसीसिटी सवारी गाड़ी बलिया सेचलायी गयी।
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परविर्तन 28 सितम्बर,2019 को लोकमान्यतिलक टर्मिनेस से प्रस्थानकरने वाली 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनेस-दरभंगाएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गऔंडि़हार-भटनी-छपरासे रास्ते चलाई गयी। 28 सितम्बर,2019 को अम्बालासे प्रस्थान करने वाली 14524अम्बाला-बरौनीएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गऔंडि़हार-भटनी-छपरासे रास्ते चलाई गयी। 28 सितम्बर,2019 को अमृतसरसे प्रस्थान करने वाली 14650अमृतसर-जयनगरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गइंदारा-भटनी-छपरासे रास्ते चलाई गयी। 29 सितम्बर,2019 को जयनगर सेप्रस्थान करने वाली 14649जयनगर-अमृतसरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गछपरा-भटनी-मऊके रास्ते चलाई गयी। 29 सितम्बर,2019 को बरौनी सेप्रस्थान करने वाली 15231बरौनी-गोंडि़याएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गछपरा-भटनी-औंडि़हारके रास्ते चलाई गयी।
29 सितम्बर,2019 को किषनगंजसे प्रस्थान करने वाली 15715किषनगंज-अजमेरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गछपरा-भटनी-मऊके रास्ते चलाई गयी। 27 सितम्बर,2019 को अहमदाबादसे प्रस्थान करने वाली 15560अहमदाबाद-दरभंगाएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गवाराणसी-भटनी-सीवान-छपराके रास्ते चलाई गयी। 28 सितम्बर,2019 को नई दिल्लीसे प्रस्थान करने वाली 12562नई दिल्ली-जयनगरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गवाराणसी-भटनी-सीवान-छपराके रास्ते चलाई गयी। 29 सितम्बर,2019 को छपरा सेप्रस्थान करने वाली 19046छपरा-सूरतएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गछपरा-सीवान-भटनी-मऊ-शाहगंजके रास्ते चलाई गयी।
29 सितम्बर,2019 को छपरा सेप्रस्थान करने वाली 15159छपरा-दुर्गएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गछपरा-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसीके रास्ते चलाई गयी। 28 सितम्बर,2019 को दुर्ग सेप्रस्थान करने वाली 15160दुर्ग-छपराएक्सप्रेस परिवर्तित मार्गऔंड़हार-भटनी-छपराके रास्ते चलाई गयी। 29 सितम्बर,2019 को दरभंगासे प्रस्थान करने वाली 11062दरभंगा-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंडि़हारके रास्ते चलाई गयी। 27 सितम्बर,2019 को अहमदाबादसे प्रस्थान करने वाली 19165अहमदाबाद-दरभंगासाबरमती एक्सप्रेस परिवर्तितमार्ग इंदारा-भटनी-सीवान-छपराके रास्ते चलाई गयी।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…