बलिया। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत फेफना थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट (NBW) से संबंधित एक वारण्टी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन और एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में टीम को सफलता मिली।
थाना फेफना के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी और कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश ने ग्राम देवरिया स्थित अभियुक्त योगेन्द्र राम पुत्र राजकुमार के घर दबिश दी। वह मु.नं. 2038/23, धारा 3/25 आयुध अधिनियम में वांछित था। दबिश के दौरान अभियुक्त घर पर ही मिला, जिसे अदालत द्वारा जारी वारंट से अवगत कराते हुए सुबह करीब 10:40 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को अदालत भेज दिया।