बलिया : विषहर स्थित प्राथमिक विद्यालय से ममता कुमारी की गिरफ़्तारी के बाद अब शिक्षा विभाग के क्षेत्र में बड़े फ़र्ज़ीवाड़े का पता चला है. आगरा विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद विवि की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों की तादाद काफ़ी है. एसटीएफ के रडार पर अब शिक्षा क्षेत्र पंदह के फ़र्ज़ी शिक्षक हैं. इस मामले में अभी और कई खुलासे हो सकते हैं और फ़र्ज़ी शिक्षकों की पकड़ भी हो सकती है.
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही गौरनिया और उकछी के प्राथमिक स्कूलों से एक पुरुष और एक महिला शिक्षिका को नौकरी के लिए फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र लगाने के मामले में बर्खास्त किया गया था. हालाँकि इस मामले के बाद भी शिक्षा विभाग सक्रिय नहीं हुआ. हालाँकि एसटीएफ अपनी तफ़्तीश तेज़ी से कर रही है लेकिन ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जाँच काफ़ी सुस्त मालूम पड़ रही है.
वहीं अभी तक हुई जाँच में यह बात साफ़ हो चुकी है कि नौकरी के लिए शिक्षकों ने सांठ-गांठ करमें बीएड की फर्जी डिग्री हासिल की है और पात्रता परीक्षा का भी मार्कशीट तैयार करा लिया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीते एक दशक में चयनित शिक्षकों के दस्तावेज़ों की जाँच की जाए तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं.
वहीं पंदह एसडीआई मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि जांच में फर्जी पाई गई शिक्षिका का वेतन रोक दिया दिया गया है. उन्होंने कहा है कि बाक़ी शिक्षकों की भी जाँच की जा रही है और ग़लत पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…