बलिया स्पेशल

अब बलिया पहुंची EVM की आंच, गठबंधन प्रत्याशी समर्थकों के साथ सड़क पर दिखे

चुनाव ख़त्म होते ही और ख़ासकर सोमवार से देशभर में जगह-जगह ईवीएम मशीन मिलने की ख़बर आ रही है।विपक्षी नेताओं का आरोप है कि ज़िला प्रशासन दबाव में आकर मतगणना में ईवीएम बदलने की साज़िश रच रहा है।

जगह-जगह ईवीएम और वीवीपैट से भरे ट्रक की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जा रही है जिनमें दावा किया जा रहा है कि ईवीएम मशीनें बदली जा रही हैं। इस तरह की ख़बर बिहार और उत्तर प्रदेश के झांसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, डुमरियागंज से आ रही थी।

इस बारे में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट किया है कि ईवीएम मशीन की भरे हुए ट्रक पकड़े जा रहे हैं।

ग़ाज़ीपुर में भी  मामला सामने आने के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने भी ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा है कि मीडिया के ज़रिए ये ख़बर फैल रही है कि गाज़ीपुर में ईवीएम की निगरानी के लिए प्रत्याशियों को रोका गया।

वहीँ अब इसकी आंच बलिया में भी पहुंच गई। दोपहर होते-होते इसने यहाँ  बवंडर का रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही गठबंधन समेत अन्य दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ तिखमपुर स्थित मंडी समिति के गेट पर पहुंच गए और जांच की मांग करने लगे ।

प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने हर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच दोपहर को ईवीएम के खाली डिब्बे व कुछ कागजात लेकर मंडी समिति के गेट पर खड़ी डीसीएम को देखकर किसी ने इसकी सूचना गठबंधन समर्थकों को दे दी।

यह सूचना मिलते ही वहां समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय व उनके समर्थक डीसीएम में लदे बक्से को देखने की जिद करने लगे। मतगणना स्थल के बाहर हो रहे हंगामे की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी उन खाली डिब्बों को दिखा दिया बावजूद समर्थक हो-हंगामा करते रहे।

सब कुछ सामान्य होने के बाद उक्त डीसीएम वहां से वापस हो गई। बावजूद सभी लोग मंडी समिति के गेट पर जमे रहे और हर आने-जाने वाले वाहनों को अपने हिसाब से परखते रहे। इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणांचलों में पहुंची समर्थक बेचैन हो उठे। जो जहां था वहीं से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क साधने में जुट गया।

बेचैनी का आलम यह था कि कुछ ही देर में तिखमपुर स्थित मंडी समिति के बाहर सैकड़ों की भीड़ जाम हो गई। हालांकि ईवीएम को लेकर सोमवार शाम से ही अफवाहों का बाजार गर्म हो उठा था। सोमवार की देर रात तकरीबन 11 बजे मंडी समिति के बाहर खड़े दो ट्रकों को देखकर हो-हंगामा शुरू हो गया।

इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय ने इस बावत उच्चाधिकारियों से आपत्ति जताई तो मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद मतगणना स्थल के बाहर पार्टी समर्थकों की अपने स्तर से ड्यूटी लगा दी गई जो प्रत्येक गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए हैं। उधर चुनाव आयोग ने भी प्रत्येक प्रत्याशियों को विधानसभावार तीन-तीन लोगों को ईवीएम की सुरक्षा हेतु पास इश्यू करने का निर्देश जारी कर दिया है।

ईवीएम बदले जाने की अफवाह ने जहां राजनीतिक दलों को हैरान-परेशान कर दिया वहीं प्रशासनिक अमले के कान खड़े हो गए। मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना प्रशासन ने मीडिया कर्मियों से भी दूरी बना ली। तिखमपुर स्थित मतगणना स्थल (मंडी समिति) की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी उच्चाधिकारियों का हवाला देकर तैयारियों की जानकारी लेने पहुंचे फोटोग्राफरों को भी अंदर जाने से रोक दिया।
इससे नाराज मीडिया कर्मियों ने जिला प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को अब प्रेस वालों से ही खतरा पैदा हो गया है। मीडियाकर्मियों का कहना था कि इसके पहले मतगणना स्थल की तैयारियों का फोटो लेने की छूट हुआ करती थी लेकिन किन कारणों से इस बार अंदर जाने से रोका जा रहा है यह समझ से परे है। वहीं स्थानीय लोग इसे बड़ी साजिश करार दे रहे हैं।

वहीँ बलिया एसपी देवेन्द्र नाथ,  ने कहा की  चुनाव आयोग के निर्देश पर इस प्रकार का कदम उठाया गया है। ईवीएम की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर आपत्ति दर्ज कराया। लिहाजा बिना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…

7 days ago

बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल

बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…

7 days ago

बलिया के युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, इन 2 रचनाओं के लिए होंगे पुरुस्कृत

बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…

7 days ago

बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…

1 week ago

बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…

1 week ago

बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…

1 week ago