दोस्तों आज हम बात करेंगे अल्लाह के एक ऐसे करिश्मे की जिसने सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे ,आप जानते ही है अल्लाह तला के लिए कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं है वह पूरी कायनात के मालिक है अल्लाह ने ही पूरी दुनिया पुरे जहान को बनाया है उनके आगे बड़ी सी बड़ी चीज़ ज़र्रा बराबर है उनके हुक्म के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है हम सबको बनाने वाली ज़ात अल्लाह की है और हमें पालने वाली ज़ात भी अल्लाह तला की ही है.
तो आइए हम बात करते है अल्लाह तला के एक ऐसे करिश्मे की जिससे सब जान कर हैरान हो गए है , एक वाक़्या एक दुल्हन का है जो सऊदी अरब की है उस दिन उस लड़की की शादी थी शादी की तैयारियां चल रही थी सब अपने अपने तैयारी में मुब्तला थे बरात आने वाली थी महमानो से घर भरा हुआ था दुल्हन को भी तैयार किया जा रहा था दुल्हन को नया लिबास पहना कर सजाया जा रहा था .
ख़ुशी का माहोल था सब बहुत खुश थे कुछ ही देर के बाद ज़ोहर की अज़ान हुई अज़ान की आवाज सुनते ही दुल्हन ने यह ख़याल किया लाव अज़ान हो रही है वज़ू करके नमाज़ अदा करू वह यह सोच कर वज़ू करने जा ही रही थी की इतने में दुल्हन की माँ आकर बोली बेटी कहा जारही हो दुल्हन ने जवाब दिया अम्मी जान अज़ान हो रही है वज़ू करके नमाज़ अदा करुँगी दुल्हन की माँ बोली बेटी पागल हो गई हो निचे सरे मेहमान आगए है वज़ू करोगी तो सारा मेकअप उत्तर जाएगा .
और तुम खूबसूरत नहीं दिखोगो लड़की ने जवाब दिया अम्मी जान मै अल्लाह तला की नज़र में खूबसूरत होना चाहती हु ,मुझे अल्लाह का डर है मेहमानो का नहीं यह कह कर वह लड़की वज़ू करने चली गई और नमाज़ के लिए नियत बन्द ली और जैसे ही वह लड़की सजदे में गई फिर उठ न सकी यानि की उस लड़की का सजदे में ही इंतेक़ाल हो गया .
जब काफी देर तक तक लड़की निचे नहीं पहुंची मेहमानो के बिच में तो लड़की की माँ उसके रूम में गई उसको देखने और माँ ने देखा लड़की सजदे में है और उसका इंतेक़ाल हो गया है ख़ुशी का माहोल मातम में बदल गया जिन लोगो के चेहरे पर खुशिया थी उनका चेहरा उत्तर गया यह देख कर लड़की की माँ ने कहा बीटा तुम सही कहती थी डर अल्लाह तला का होना चाहिए दुनिया का नहीं .यह वीडियो उन लड़कियों के लिए है जो ज़रा ज़रा सी मेकअप के लिए नमाज़ छोड़ देती है … आगे देखिये वीडियो
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…