बलिया में सख्ती के बाद भी बोर्ड एग्जाम के धांधली हो रही है। रेवती इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक छात्र और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में एक छात्र को पकड़ा गया। छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
माहात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दोकटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी। थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार युवक कमरा नम्बर दो में परीक्षा दे रहा था। शंका होने पर जांच की गई तो उक्त युवक पकड़ में आया।
उधर, रेवती इंटर कॉलेज केन्द्र पर इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे एक युवक को पकड़ा गया। परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थापक बालेश्वर सिंह ने युवक के खिलाफ़ स्थानीय थाना में FIR दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
बता दें यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को हाईस्कूल कृषि और इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषयों की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में हाईस्कूल के जहां नामांकित 19 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 12004 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
रसड़ा क्षेत्र के 6 विद्यालयों में 518 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा में 547 परीक्षार्थियों में 24 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि सिद्धिकिया इंटर कालेज कोटवारी में 545 में 108, श्रीमती फुलेहरा स्मारक बालिका इंटर कालेज में 520 में 99, बाबू लघु माध्यमिक विद्यालय छितौनी में 265 में 59, निर्मल बाबा इंटर कालेज राघोपुर में 352 में 75, परशुराम इंटर कालेज पकवाइनार में 201 में 33, महर्षि बाबा गालूदास इंटर कालेज शाहमुहम्मदपुर में 712 में 120 ने परीक्षा छोड़ दी।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…