बलिया– बीते दिन बलिया जिलाधिकारी डॉक्टर भवानी सिंह खँगारौत के आदेश पर शहर कोतवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया था. उन पर सरकारी धनराशि गबन करने का आरोप लगा था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल जिलाधिकारी डॉक्टर भवानी सिंह खँगारौत ने अपने ही आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मुक़दमा दर्ज होने के बाद शुरू हुई जांच भी फिलहाल रोक दी गयी है.
आपको बता दें कि घोटाले की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर की जा रही थी लेकिन अब जब जांच पूरी होने को थी थी उससे पहले ही जिलाधिकारी ने अपने ही आदेश को वापस ले लिया है. वहीँ इस घोटाले की जांच कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट डा. विश्राम का ट्रांसफर हो गया.
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि जिलाधिकारी द्वारा जारी मुक़दमे के आदेश के खिलाफ अपराजिता कंस्ट्रक्शंस के भानु प्रताप सिंह ने अदालत में याचिका दायर की थी.
जिस पर सुनवाई करके हुए कोर्ट अगली तारीख तक उस पर रोक लगा दिया था. हालाँकि इसके बाद भी जब जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ लिपिक राजीव सिंह और फर्म के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया तो फर्म की तरफ से कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट कर दिया गया.
बाद इसके जब कोर्ट ने जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन जिलाधिकारी की तरफ से मिले स्पष्टीकरण से कोर्ट अदालत संतुष्ट नहीं हुई.
ऐसे में अब जिलाधिकारी को अपना ही फैलसा वापस लेना पड़ा. बहरहाल, इन सब के बीच घोटाले की चर्चा भी आम है. लेकिन अब जब यह मामला कोर्ट में पहुँच गया है तो कहा जा रहा है कि निष्पक्ष जांच होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…