खबर बलिया जनपद के सतावर थाना क्षेत्र के बिनहा गांव की है। जहां के रहने वाले त्रिलोकी नाथ वर्मा पुत्र धर्मदेव वर्मा का कहना है कि उनके ऊपर बे-बुनियाद आरोप लगाया जा रहा है, जब नापी हुई तो राजस्व विभाग पुलिस विभाग और विपक्ष के कलावती देवी के लड़के व पतोह मौजूद थे और जो पत्थर उखड़ने की बात किया जा रहा है। वह पत्थर आज भी मौजूद है, लेकिन ऊपर से टूट गया है और नीचे अभी पत्थर इस तरह मौजूद है।
त्रिलोकी वर्मा का कहना कि मैं मानता हूं कि वहां पहले बगीचा था, लेकिन नापी में तीन-तीन लेखपाल पुलिस विभाग और पक्ष विपक्ष के लोग मौजूद थे। नापी होने पर जब विपक्षी कलावती देवी के खेत में मेरा खेत का हिस्सा गया तो वह लोग नापी में से भग गए।
त्रिलोकी वर्मा का कहना कि मैं अपने आप नहीं, यह विभाग द्वारा नापी कराया गया है। बता दे कि यह दो गांव बिनहा और चौबेपुर का सिवान पड़ता है। वहीं त्रिलोकी वर्मा ने बताया कि जो पेड़ उखड़ने का बात हो रहा है वह मेरे खेत में लगा रहे थे इसीलिए हम लोग उस पौधे को उखाड़ दिए। अब सच्चाई क्या है यह तो शासन प्रशासन निर्णय करेगी।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…