लौट आयेगी खुशियां अभी कुछ गमों का शोर है,
जरा संभलकर घरों से बाहर निकलो दोस्तों,
ये बलिया वासियों के लिए इम्तिहान का दौर है
बीते कुछ महीनों से पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहा है. हमारे देश भारत में भी कोरोना ने पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं. जिसके चलते सरकार ने पूरे देश में पूर्ण बंदी किया था| पूर्ण बंदी से फिलहाल कोरोना पर कुछ हद तक लगाम लगाया जा सका है. लेकिन फिर भी कोरोना से जंग अभी जारी है.
बलिया में भी कोरोना बेकाबू होने लगा है. यहां संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 63 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 19 की रिपोर्ट मंगलवार की देर रात और बुधवार को 44 की रिपोर्ट पॉजिटाव आयी। खास बात यह कि इनमें से 50 केवल शहर क्षेत्र के हैं. इस रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 270 हो गई है.
जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने बताया कि शहर कोतवाली के चौक स्टेशन रोड में एक, उमरगंज में एक, जपलिंगंज में दो, सतनी सराय में एक, बेदुआ में दो, लोहापट्टी में एक, राजेंद्र नगर में तीन, आकडेनगंज में चार और आनंद नगर में एक पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
जबकि रसडा कोतवाली क्षेत्र के चिंतामनपुर में एक तथा फेफना थाना के वायना में एक और भगवानपुर में एक केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इन सभी को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. और कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को एल 1 शांति अस्पताल में भर्ती कराने की कवायद चल रही .
बता दे कि जिला बलिया में आज सुबह तक कुल 7545 सैम्पल लैब भेजे गए हैं. वहीं टूनेट लैब में कोरोना के 411 सैम्पल भेजे गए थे जिसमें 33 केस पॉजिटिव आए हैं. कुल पुष्ट केस की संख्या 289 है. जिला बलिया में कोरोना के कुल 157 मामले सामने आए हैं जिनमें 63 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं कोरोना से कुल 111 लोग ठीक हुए हैं.. बलिया में अभी तक कुल 5547 कोरोना सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं, जिसमें आज 243 और कोरोना सैम्पल निगेटिव आए हैं. फिलहाल अभी 1805 कोरोना सैम्पल के रिपोर्ट आने बाकी हैं
वहीं कोरोना से 2 लोगों की जान भी गई है.. फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस में अब 47 बलियाL1 CHC बसन्तपुर में है और एक लामा में, 37 मरीज L1अटैच्ड फैसिलिटी शान्ती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हैं, 4 आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में हैं| 1 मरीज दीनदयाल मेडिकल कॉलेज में है| वहीं फिलहाल अभी 71 मरीज हमारे फैसेलिटी में आने बाकी हैं, जो प्रोसेस में है…
बलिया से प्रिंसी पटेल की रिपोर्ट
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…