बलिया। प्रतिष्ठित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 64 वीं परीक्षा के अंतिम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बीपीएससी की परीक्षा में इस बार 4 लाख 71 हजार से ज़्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 1454 छात्रों का चयन किया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत मुख्य यानी लिखित परीक्षा में टोटल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे। इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 1 दिसम्बर 2020 से 10 फरवरी 2021 की अवधि में सम्पन्न हुआ था। जिसके परिणाम 6 जून को जारी किए गए।
बिहार लोक सेवा आयोग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बलिया के होनहार छात्र चंद्र प्रकाश पांडेय ने 204 वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रौशन किया है। अब चंद्र प्रकाश पांडेय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग बधाई देते हुए बलिया के इस होनहार छात्र पर नाज़ कर रहे हैं। चंद्र प्रकाश का चयन रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर हुआ है। हरेराम पांडेय पुत्र चंद्र प्रकाश पांडेय शिवरामपुर गाँव, पोस्ट सवरूबन्द, जिला बलिया के रहने वाले हैं।
चंद्र प्रकाश की शुरुआती पढ़ाई जवाहर विद्यालय सिंहाचर बलिया से हुई, जबकि उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने राजधानी लखनऊ के सरकारी आईटी (इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी) से बीटेक किया है। तैयारी के लिए चंद्र प्रकाश दिल्ली चले गए। चंद्र प्रकाश शुरुआत से ही होनहार छात्र रहे हैं। एक खास बात यह भी है कि चंद्र प्रकाश ने साल 2017 में UPSE में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करके इंटरव्यू तक गए, लेकिन यहां असफलता मिली। चंद्र प्रकाश ने हार नहीं मानी, तैयारी में लगे रहे जिसका फल उन्हें बीपीएससी में चयनित होकर मिला है।
बता दें कि इंटरव्यू में कुल 3671 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि 128 उम्मीदवार इंटरव्यू में उपस्थित नहीं रहे थे। आयोग द्वारा दिसम्बर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रारंभिक परीक्षा में 19 से हजार ज्यादा उम्मीदवार सफल हुए थे। मेंस परीक्षा के बाद 3799 उम्मीदवारों को फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। वहीं इस परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है तो, विद्यासागर ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…