नई दिल्ली डेस्क – बलिया में जिला पंचायत चुनाव के समय परवान चढ़ी बसपा और भाजपा की दोस्ती अब भी बरकरार है। इसी बीच ख़बर है कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे और भाजपा के युवा नेता डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के सियासी मयाने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में बसपा ने बीजेपी का साथ दिया। ठीक उसी तरह आने वाले MLC चुनाव में बसपा डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार के रुप में देखना चाहती है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पुत्र से उनके आवास पर गुफ़्तगू करते डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश की छात्र राजनीती में सियासत के मझे हुए खिलाड़ी डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह को लेकर अब बलिया राजनैतिक पार्टियों में भी घबराहट का माहौल बना हुआ है। छात्र संघ से सफर शुरू करने वाले डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह राजनीति में कदम रख रहे हैं। वह इस वक़्त डॉ. विपुलेंद्र मध्यप्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी हैं। डॉक्टर विपुलेंद्र पार्टी हाईकमान तक पहुंच रखते हैं। वे पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।
इन मुलाकातों के बात तय माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें MLC चुनाव में उम्मीदवार के रुप में उतार सकती है। विपुलेंद्र प्रताप सिंह के राजनैतिक करियर पर नज़र डाले तो पता चलता है कि वह छात्रसंघ की राजनीति में सक्रिय रहे। सन 2012 में भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में उन्हें यूथ अंगेस्ट फॉर करप्शन की टोली में बड़ी जिम्मेदारी मिली और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने युवा नेता के रुप में सक्रिया भूमिका निभाई।
2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनावी टीम का संचालन भी किया। उनकी बेहतरीन कार्यशैली के मद्देनजर बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी। डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह को युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। साथ उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया। अब विपुलेंद्र सक्रिय राजनीति में कदम रख बीजेपी को मजबूत करने जा रहे हैं।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…