बलिया में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक गलियारों में हलचलें तेज हैं। आए दिन अलग अलग राजनैतिक पार्टियां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। इसी कड़ी में जिले के बेल्थरारोड के लगन मैरिज हॉल में भाजपा ने भव्य व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। सभी व्यापारियों ने सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के हैट्रिक जीत की हुंकार भरी।
इस सम्मेलन का शुभारंभ सलेमपुर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद व्यापारी हित को लेकर सरकार की नीतियों पर चर्चा हुई। अतिथियों का स्वागत बेल्थरारोड नप चेयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा के गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय सह संयोजक दिनेश गुप्ता ने किया।
इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में वैश्य समाज की गूंज है। जिसकी अगुवाई का पूरा देश लोहा मान चुका है। उन्होंने भाजपा सरकार में व्यापारियों के बढ़े सम्मान और सुरक्षा की गारंटी पर विस्तार से चर्चा किया और व्यापारियों से सलेमपुर में हैट्रिक लगाने के लिए मजबूती से साथ देने की अपील की।
इस मौके पर मौजूद सलेमपुर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। व्यापारी वर्ग भी भाजपा से संतुष्ट है और भाजपा का समर्थन कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी ने 400 पार का जो लक्ष्य तय किया है, उसे निश्चित रूप से पूरा होगा। सलेमपुर लोकसभा सीट को लेकर कहा कि जनता में उत्साह और भाजपा के प्रति समर्थन देखा जा रहा है और इस बार पुराना रिकॉर्ड टूटेगा और भारी मतों से भाजपा पार्टी को जीत मिलेगी।
इसके अलावा दिनेश गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि बेल्थरा रोड नगर पंचायत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने दावा किया कि बेल्थरारोड़ में पार्टी 4 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन सभी लोग कमल के बटन को दबाकर पार्टी को जीत दिलाएंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, माधव गुप्ता, छट्ठू राम, सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, दिलीप सिंह, शशि प्रकाश चौरसिया, उमाशंकर सैनी, सूर्य प्रकाश दीपू समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहें।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…