बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह बोले, अधिकारियों से बेहतर हैं वेश्याएं
उत्तर प्रदेश में बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ‘ऑफिशियल्स से अच्छा चरित्र वेश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं, पर ये ऑफिशियल्स तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है’
सुरेंद्र सिंह मंगलवार को तहसील कार्यालय पर समाधान दिवस के दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर जनता को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं थीं। इन्होंने इससे पहले उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए कहा था कि ‘कोई भी तीन बच्चों की मां के साथ रेप नहीं कर सकता। ये संभव नहीं है। ये उनके खिलाफ साजिश है’ उनके इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। हाल ही में उन्होंने कहा था कि 2019 का लोकसभा चुनाव भगवान बनाम इस्लाम होगा।