अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार के काबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना वेश्या से कर दी। इससे पहले भी सुरेंद्र सिंह कई बार अपने बयानों से बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। हाल ही में बीजेपी विधायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शूर्पणखा नाम से संबोधित किया था और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया था।
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में अपनी ही सरकार के काबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजभर पर पार्टी का टिकट बेचकर पैसा कमाने और धन उगाही का आरोप लगाया। साथ ही एक सवाल के जबाब में ओम प्रकाश की तुलना वेश्या से करते हुए उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर का नाम बदलकर ‘ओम प्रकाश घर भर’ कर देना चाहिए।
बता दें कि सुरेंद्र सिंह पहले भी कई मौकों पर अपने विवादित बयानों से पार्टी और सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। इसी साल अप्रैल में बीजेपी विधायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शूर्पणखा नाम से संबोधित किया था। पंचायती राज दिवस के मौके पर जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर उन्होंने कहा था, ‘ममता बनर्जी शूर्पणखा हैं और इनकी नाक काटने के लिए लक्ष्मण पैदा हो चुका है। नरेंद्र मोदी अमित शाह मिलकर शूर्पणखा की नाक काटने का काम करेंगे।’
एक अन्य बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता पर ही प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सुरेंद्र सिंह ने जहां पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी की तुलना राम लक्ष्मण और हनुमान से की थी, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया। सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कि राहुल गांधी भाग्य से ही खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…