उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बुधवार को दिए बयान से बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को पलट गए। बुधवार को उन्होंने कहा था कि कोई तीन बच्चे की मां के साथ क्यों बलात्कार करेगा। इस बयान से विधायक की बहुत किरकिरी हुई।
उधर, विधायक के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बैरिया स्थित अपने आवास पर गुरुवार को पत्रकारवार्ता में अपने बयान का खंडन करते हुए विधायक ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि कोई तीन बच्चे का पिता किसी महिला के साथ बलात्कार क्यों करेगा।
उन्होंने कहा कि आज बलात्कार, दलित एक्ट आदि कानूनों का महिलाओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोपी विधायक की पत्नी इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग कर रही हैं, मैं भी मुख्यमंत्री से गुजारिश करूंगा कि नार्को टेस्ट कराया जाय। ताकि सच सामने आए।
उसके बाद भी विधायक सेंगर या उनके परिवार के सदस्य दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा मैं जितना महिला को न्याय मिलने के पक्ष में हूं, उतना ही विधायक सेंगर द्वारा लगाई गई गुहार व नार्को टेस्ट के भी पक्ष में हूं।
पीड़िता के चाचा के आरोपों के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ठाकुर लाबी विधायक सेंगर के पक्ष में लामबंद होने संबंधी सवाल के जवाब में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ठाकुर होना कोई अपराध है क्या? हमें गर्व है कि मैं ठाकुर हूं।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…