उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बुधवार को दिए बयान से बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को पलट गए। बुधवार को उन्होंने कहा था कि कोई तीन बच्चे की मां के साथ क्यों बलात्कार करेगा। इस बयान से विधायक की बहुत किरकिरी हुई।
उधर, विधायक के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बैरिया स्थित अपने आवास पर गुरुवार को पत्रकारवार्ता में अपने बयान का खंडन करते हुए विधायक ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि कोई तीन बच्चे का पिता किसी महिला के साथ बलात्कार क्यों करेगा।
उन्होंने कहा कि आज बलात्कार, दलित एक्ट आदि कानूनों का महिलाओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोपी विधायक की पत्नी इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग कर रही हैं, मैं भी मुख्यमंत्री से गुजारिश करूंगा कि नार्को टेस्ट कराया जाय। ताकि सच सामने आए।
उसके बाद भी विधायक सेंगर या उनके परिवार के सदस्य दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा मैं जितना महिला को न्याय मिलने के पक्ष में हूं, उतना ही विधायक सेंगर द्वारा लगाई गई गुहार व नार्को टेस्ट के भी पक्ष में हूं।
पीड़िता के चाचा के आरोपों के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ठाकुर लाबी विधायक सेंगर के पक्ष में लामबंद होने संबंधी सवाल के जवाब में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ठाकुर होना कोई अपराध है क्या? हमें गर्व है कि मैं ठाकुर हूं।
जम्मू कश्मीर में एक हादसे के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सेना के जवान का…
12 सालों तक लिव-इन में रहने और 2023 में शादी करने के बाद पति अपनी…
बलिया के फेफना कस्बे में आयोजित भारत सरकार के राष्ट्रीय व्याेश्री योजना के अंतर्गत आसरा…
बिहार के बक्सर में गई बाइक चोर को पकड़ने गई बलिया पुलिस की टीम पर…
बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने…
जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बलिया निवासी सेना का जवान शहीद हो गया। ऑन…