featured

बलिया: 12 वर्षों बाद मिला आवास, क्षेत्रीय विधायक ने उठाए सवाल

रामायण में राम को 14 साल का लंबा वनवास काटना पड़ा था। 14 वर्षों के वनवास के बाद राम को अपने अयोध्या जाने का मौका मिला था। बलिया जिले के बेलथरा रोड में भी कुछ परिवारों की कहानी ऐसी ही है। करीब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद बेलथरा रोड के 42 पात्र परिवारों को सरकारी आवास मिला है। आसरा शहरी आवास योजना और कांशीराम आवास योजना के तहत 42 पात्रों को सरकारी आवास में कमरों का आवंटन हुआ है। आवंटन होते ही इस पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल कोई और नहीं बल्कि बेलथरा रोड से सुभासपा के विधायक हंसू राम ने उठाए हैं। हंसू राम ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि जब आवास का आवंटन हो रहा था तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को क्यों नहीं बुलाया गया?

डूडा के परियोजना अधिकारी ने 14 जून को तहसील सभागार में पात्रों को सरकारी आवास का आवंटन किया। आवंटन के लिए लॉटरी सिस्टम का रास्ता चुना गया। SDM की अध्यक्षता में एक छोटी बच्ची से लॉटरी निकलवाई गई। लॉटरी में जिन पात्र लोगों के नाम निकले उन्हें आवास आवंटित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता और अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी रही। विधायक हंसू राम ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों पर मिलीभगत कर गलत तरीके से आवंटन का आरोप लगाया है।

तहसील सभागार में पात्रों को आवास आवंटित किया गया। (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

पूरा मामला समझिए:

बलिया के बेलथरा रोड में लगभग 12 साल पहले आसरा योजना के तहत 60 आवासों का निर्माण कराया गया। तब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। मायावती सूबे की मुख्यमंत्री थीं। उसी वक्त कांशीराम योजना के तहत भी 36 आवासों का निर्माण हुआ। लेकिन अब तक इन आवासों का आवंटन नहीं किया गया था। जिन गरीबों के लिए ये आवास बने थे वो तहसील और अधिकारियों के चक्कर ही काट रहे थे। लेकिन कोई पूछ लेने वाला तक नहीं था। गरीबों का आश्रय आवारा पशुओं और आवारा इंसानों का अड्डा बना हुआ था।

2022 का विधानसभा चुनाव हुआ। बेलथरा रोड विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम चुनाव जीते। विधायक बने। हंसू राम आवास योजना के तहत आवास आवंटन के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) से मिले। हंसू राम ने एके शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा। बकौल हंसू राम नगर विकास मंत्री ने उन्हें इस मामले जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

आवास आवंटन की मांग को लेकर एके शर्मा को पत्र सौंपते हंसू राम

बलिया ख़बर से खास बातचीत में हंसू राम ने कहा कि “लखनऊ में मैं एके शर्मा जी से मिला था। पत्र भी सौंपा था। मैंने मांग की थी बेलथरा रोड में बने सरकारी आवास का आवंटन पात्रों के बीच जल्द से जल्द किया जाए। मंत्री जी ने ऐसा करने की बात भी कही थी। ये मुलाकात हुई थी 20 अप्रैल, 2022 को।”

आवास आवंटन के लिए हंसू राम ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सौंपा था पत्र।

अब 42 पात्रों को सरकारी आवास का आवंटन किया गया है। लेकिन आवंटन के मौके पर क्षेत्र के विधायक हंसू राम को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। सिर्फ अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा कार्य संपन्न हो गया। हंसू राम कहते हैं कि “SDM और चेयरमैन ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। सरकारी आवास का आवंटन जब मेरे प्रयासों से हो रहा था तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को जरूर बुलाया जाना चाहिए था।”

विधायक हंसू राम ने आवास के आवंटन में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “SDM और चेयरमैन ने मिलीभगत कर लेनेदेन किया और आवास का आवंटन कुछ खास लोगों को भी किया है।” हंसू राम ने का कहना है कि वो “इस मामले में जिलाधिकारी से मिलेंगे। यही नहीं इस मामले को सदन के आगामी सत्र में भी उठाएंगे।”

बहरहाल पात्रों को आवास का आवंटन कर दिया गया है। अब आने वाले 19 जून को समाधान दिवस के मौके पर आवास की चाबी पात्रों को सौंपी जाएगी। परियोजना अधिकारी ने पात्रों को आगाह किया है कि चाबी देने के नाम पर यदि कोई रुपए मांगता है तो ना दें। ऐसे फर्जीवाड़े और ठगों से सावधान रहने की समझाइश दी गई है।

Akash Kumar

Recent Posts

बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद

बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…

5 hours ago

बलिया में अभ्युदय कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 18 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पाई सफलता

उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…

5 hours ago

बलिया में रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल

बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…

6 hours ago

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…

12 hours ago

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…

13 hours ago

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

1 day ago