वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि से सम्मानित किया गया। यहां संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग के छात्र बलिया के डुमरिया ग्राम निवासी अभिनव शंकर पाण्डेय पुत्र आचार्य संजय कुमार पाण्डेय को सर्वोच्च पदकों से सम्मानित किया गया, जिसमें दो स्वर्ण व एक रजत पदक सम्मिलित है। ये पदक प्रो. गोपबन्धु मिश्र एवं संकायाध्यक्ष प्रो. राजाराम शुक्ल के द्वारा प्रदान किए गए हैं।
बता दें कि अभिनव शंकर को परास्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। उन्हें आचार्य की उपाधि के साथ ही प्रोफेसर रामचन्द्र पाण्डेय स्वर्ण पदक, राजकिशोर कपूर रजत पदक व बीएचयू स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा बलिया के सहतवार स्थित सिटी कान्वेंट विद्यालय से तथा नवीं से परास्नातक तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पारम्परिक संस्कृत के रूप में हुई है। 2022 में इन्हें विश्वविद्यालय से शास्त्री की उपाधि प्राप्त हुई थी। इन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा पिछले दिसम्बर में आयोजित नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
अभिनव की सफलता से उनके माता-पिता, शिक्षकों व ग्रामवासियों में प्रसन्नता की लहर है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि वे भारतीय ज्ञान परम्परा में संस्कृत जगत को शीर्षस्थ देखना चाहते हैं और इसमें वे सशक्त प्रहरी की भूमिका निभाएंगे। उनका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करना है और वे महामना की शैक्षिक बगिया का माली बनकर यहाँ के वृक्षों को अभिसिंचित कर इस उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…
बलिया में साइबर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार बने एक…