बलिया। विद्युत विभाग के लिए साल का आखरी महिना मजेदार रहा है। क्योंकि वसूली का करेंट दिसंबर में जमकर दौड़ा है। बिल वसूली में बलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो 2020 में दो गुना से ज्यादा है। इस साल अभियान में 17.46 करोड़ की वसूली हुई है, जबकि पिछले साल 9.37 करोड़ थी।
विभाग ने बिजली बिल के मामले में सफलता हासिल की है, पिछले साल विभाग की किरकिरी हुई थी। राजस्व को लेकर विभाग गंभीर है, इसलिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें एक मुश्त समाधान योजना भी शामिल है। नई व्यवस्था से बिल पहुंचाने के साथ ही राजस्व वसूली की जिम्मेदारी दी गई है।
इसकी वजह से वसूली का ग्राफ सुधरा है। साल के अंत में मिले इस रैंक से विभागीय कर्मी भी उत्साहित हैं। वही जौनपुर में 16.07 करोड़ रुपये की वसूली हुई है, वह तीसरे स्थान पर है। इसमें 57.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि गाजीपुर ने 19.70 करोड़ रुपये के साथ आठवें स्थान पर है। इनकी 41.94 फीसदी की वसूली हो पाई है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…