बलिया में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यहां लाल बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में इंजन के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर में नई बस्ती निवासी 36 वर्षीय गणेश प्रजापति स्थानीय चट्टी से कुछ दूर पश्चिम नंदपुर ढाले पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर-ट्राली चलाता था। हादसे वाले दिन वह बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से लाल बालू लादकर हांसनगर जा रहा था। लेकिन इसी बीच बारिश हो गई और चढ़ाई पर ट्रैक्टर-ट्राली फिसलकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में गणेश इंजन के नीचे बुरी तरह दब गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने गणेश को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी चिंता के साथ तीन बेटा और छह साल की बेटी है। हादसे की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…