बलिया। बिहार के बाद अब बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी जड़े जमा रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के जरिए अपनी जड़े मजबूत करेंगे। पार्टी के लोगों का दावा था कि पंचायत चुनाव में 10 दलों को जोड़कर बने भागीदारी संकल्प मोर्चा पूरे दमखम के साथ नजर आएगा। लेकिन असल में तस्वीर इसके बिलकुल उलट है।
खासतौर पर पूर्वांचल के बलिया में जहाँ भागीदारी संकल्प मोर्चा बिखर गया है। यहाँ मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय करने में ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम नाकाम रहीं।
दोनों दलों ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
जिले में पंचायत चुनाव के लिए 31 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। पार्टी ने वार्ड नंबर, 13, 17, 24, 25, 26, 29, 46, तथा 51 से प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था। वहीँ 8 अप्रैल को अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अपने जिला पंचायत सदस्य के लिए बलिया के प्रत्याशियों की सूची जारी करके हड़कंप मचा दिया है। जिस वार्ड से AIMIM ने उम्मीदवार उतारे थे अब उसी वार्ड से सुभासपा ने भी अपने उम्मीदवार उतार सबको चौका दिया है। जिसके बाद अब दोनों पार्टियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
एक प्रत्याशी टिकट दो
AIMIM की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक सियर ब्लाक के वार्ड नंबर 24 से जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है सुभासपा ने भी उसी प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसपर दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
क्या बोले AIMIM के नेता
इस मामले पर बलिया खबर के सतीश कुमार ने जब AIMIM के जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी से इस मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश कि, जिस पर अब्बासी ने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं हैं। वहीँ बलिया खबर के सतीश ने उनको whatsapp पर दोनों पार्टियों की सूची अब्बासी को भेजी , जिसको देखने के बाद जिला अध्यक्ष अब्बासी ने सतीश का फ़ोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद बलिया खबर ने पूर्वांचल प्रभारी शमीम खान से भी इस मामले पर बात की तो उन्होंने अध्यक्ष से जानकारी लेता हूँ कह कर अपना पल्ला झाड़ गए।
क्या बोले सुभासपा के प्रवक्ता
इस पुरे मामले पर सुभासपा पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि हम दोनों पार्टियों की बात नहीं बन पाई , जिसकी वजह से हमने अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं। सुनील सिंह ने कहा की हमारी सिटिंग सीट पर भी AIMIM पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे जिसके बाद पार्टी ने फैसला किया की हम लोग अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…