बलिया में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जांच जारी है। कुछ सचिवों की तरफ से अधिकारियों को जरुरी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसको लेकर डीपीआरओ ने 10 ब्लॉकों के 13 सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश संबंधित ब्लॉक के एडीओ पंचायत को दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगरा ब्लॉक के कोठिया ग्राम पंचायत में शिकायत गांव के रूपेश यादव ने डीएम से की थी। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित है लेकिन बार-बार निर्देश के बावजूद सचिव की ओर से अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत कोठिया के सचिव अंशुमान सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश एडीओ पंचायत को दिया है।
उरैनी निवासी तुलसी यादव की शिकायत पर उरैनी के सचिव उमेश कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। गड़वार ब्लॉक के ग्राम पंचायत शाहपुर निवासी पवन कुमार चौहान की शिकायत पर जांच समिति गठित की जानी है लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद सचिव की ओर से अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया।
खरहाटार के सचिव आशुतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खूंटा निवासी जगरनाथ यादव की शिकायत पर शुरु हुई जांच पूरी नहीं हो पाई। डीपीआरओ ने खूंटा के सचिव प्रशांत कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत महेंदुआ निवासी कुंदन सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
महेेंदुआ के सचिव अविनाश कुमार गुप्ता, दुबहड़ ब्लॉक के शेर ग्राम पंचायत के सचिव रविशंकर यादव, रसड़ा के ग्राम पंचायत कोप के सचिव वीरेंद्र राम, मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भागीपुर के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, रेवती ब्लॉक के हड़िहां कला ग्राम पंचायत के सचिव सुरेंद्र राम, मुरली छपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनबरसा के सचिव उपेंद्र कुमार यादव, बांसडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिठाइच सचिव चंदन कुमार गुप्ता व नवानगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हड़सर के सचिव सूर्य प्रकाश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी हो चुके हैं।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…