बलिया– कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया है। उन्होंने इस कैंपेन के तहत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलते हुए चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है।
इससे पहले यह नाम नरेंद्र मोदी था। पीएम मोदी ने अपने इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए ट्वीट कर कहा, “आपका चौकीदार दृढ़ होकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं।
भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर कोई चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर कोई चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है- #MainBhiChowkidar”। पीएम मोदी के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाना शुरु कर दिया है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित अमित साहित लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम मोदी की इस मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल के नाम में चौकीदार जोड़ लिया है। इस फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी है।
यह नेता सोशल मीडिया पर चौकीदारी के दावे ज़ोर-शोर से तो कर रहे हैं, लेकिन इनके इलाके में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं।
बलिया में हाल के दिनों में हुईं कुछ वारदातेः सोमवार (18 मार्च) को ज़िले के पकड़ी क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार (17 मार्च) को कोतवाली क्षेत्र के महतवार गांव स्थित संस्कार सागर पब्लिक स्कूल का जंगला तोड़कर 72 हज़ार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
शनिवार (16 मार्च) को थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा के पश्चिम टोला में अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर की दुकान से नदगी व दवाइयां चोरी कीं। वहीं पिछले हफ्ते ही गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर बाज़ार में दुकान का ताला तोड़कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीँ अगर यूपी 100 आकड़ों पर गौर करे तो आकड़ों के मुताबिक बलिया में साल 2018 के जनवरी माह से 4 मार्च 2019 तक चोरी की धमकी 362, हत्या का प्रयास 346, छेड़खानी 114, डकैती के 84, दहेज के 34 तथा शराब के 58 मामले सामने आए है।
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…