बलिया डेस्क : बलिया सदर विधायक और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया की जिस सड़क को एक हफ़्ते के भीतर बनवाने का वादा किया था, उस सड़क का निर्माण कार्य लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। इस सड़क पर चलने वाले लोगों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, आज से 10 दिन पहले 14 जून को संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मिड्ढी चौराहे से एनसीसी तिराहे तक चल रहे जर्जर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि सड़क का निर्माण कार्य एक हफ़्ते के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस बाबत उन्होंने मीडिया की मौजूदगी में ठेकेदारों को सख़्त निर्देश भी दिए थे।
आनंद स्वरूप शुक्ला ने इस दौरान अशोका होटल से एनसीसी तिराहे तक पैदल भ्रमण कर सड़क निर्माण में प्रयोग हो रहे मेटेरियल की भी जांच की थी। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिया था कि सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। लेकिन मंत्री जी के निर्देश के मुताबिक़, ठेकेदारों ने सड़क को अच्छे से बनाने के बजाए दूसरे दिन से निर्माण कार्य ही रोक दिया।
15 जून से सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है। ख़राब सड़क के चलते जिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वो लगातार लोक निर्माण विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है।
आनंद स्वरूप शुक्ला ने जब सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हरपुर मिड्ढी के लोगों को कई वर्षों से खराब सड़क से गुजरना पड़ रहा था। इसके निर्माण में कुछ दिक्कतें थी जिसको खत्म कराया और तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में दावा किया था कि एक हफ्ते के भीतर सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सड़क निर्माण का कार्य अगले दिन से ही रुक गया और 10 दिन बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ। बलिया खबर की टीम ने जब सड़क निर्माण कार्य रोके जाने के बारे में पड़ताल शुरू की तो सूत्रों से पता चला कि ऐसा कानूनी प्रक्रिया पूरी ना किए जाने की वजह से हो रहा है। सूत्र से पता चला कि जल निगम ने सड़क निर्माण को हरी झंडी नहीं दी है।
दरअसल , जिस जगह सड़क बननी है वहां नई सीवर लाइन को बिछाया जाना था, लेकिन ये कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसी वजह से जल निगम ने इस जगह सड़क निर्माण के लिए एनओसी नहीं दी। अब सवाल ये उठता है कि क्या इस बारे में मंत्री जी को खबर नहीं थी, जो उन्होंने एक हफ्ते के भीतर सड़क तैयार कराने का वादा कर लिया?
हालांकि उनके बयान से पता चलता है कि उन्हें इस बात की बख़ूबी खबर थी। तभी उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ये बात कही थी कि सड़क निर्माण में कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिनका निस्तारण कर लिया गया है। जबकि सूत्रों की मानें तो समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ। ऐसे में क्या ये मान लेना चाहिए कि मंत्री जी ने सड़क नियन कार्य का निरीक्षण सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किया था?
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…