बलिया डेस्क: बलिया के विकास खंड बेलहरी अंतर्गत ग्राम सभा पिन्डारी के निलंबित कोटेदार विश्वनाथ यादव द्वारा विभाग को दिये स्पष्टीकरण की जांच बीते 13 अक्टूबर को हुई थी। इसमें गांव के 25 कार्डधारकों ने कहा था कि अक्टूबर 2018 में राशन नहीं मिला था। सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर ने 14 अक्टूबर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
इसमें एक सप्ताह के अंदर सुसंगत साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया था। लेकिन अब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दुकान का अनुबंध पत्र बर्खास्त नहीं किया गया है।पिन्डारी के सस्ते गल्ले के दुकानदार विश्वनाथ यादव की दुकान का स्टाक पिछले साल तीन अक्टूबर 2018 को चेक किया गया था, इस दौरान कोटेदार के गोदाम में 124 कुन्तल खाद्यान्न के जगह 77 कुन्तल ही मौके पर पाया गया था। SDM के आदेश पर पिछले साल अक्तूबर को दुकान का अनुबंध पत्र
निलंबित कर दिया गया और सप्लाई इंस्पेक्टर श्याम नाथ ने 47 कुन्तल खाद्यान्न कम होने का मुकदमा हल्दी थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद विभाग ने अक्टूबर 2018 में ही निलंबित दुकानदार से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा लेकिन दुकानदार ने आठ माह बाद विभाग को स्पष्टीकरण दिया स्पष्टीकरण मिलने के चार माह बाद विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर बेलहरी राहुल भारती, सप्लाई
इंस्पेक्टर श्यामनाथ व कार्यालय सहायक नरेन्द्र सिंह से जांच कराई।जिसमें दुकानदार की मौजूदगी में गांव के मौके पर मौजूद 27 कार्डधारकों में 25 कार्डधारकों ने कहा कि अक्टूबर 2018 में खाद्यान्न नहीं मिला है, इतना ही नहीं जांच अधिकारी से कार्डधारकों ने कहा कि वितरण रजिस्टर पर कोटेदार हम लोगों का फर्जी अंगुठा व हस्ताक्षर स्वयं बनाया है व शपथपत्र भी गुमराह करके लिया गया है।
बाद इसके कार्डधारकों के बयान के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर ने 14 अक्टूबर को नोटिस जारी किया की गयी, जिसमें कहा गया कि वितरण रजिस्टर के मूल प्रति के साथ सुसंगत साक्ष्य प्रस्तुत करें लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दुकान बर्खास्त नहीं हुई।विभाग द्वारा कोटेदार के साथ इतना हमदर्दी क्यों दिखा रहा है यह समझ से परे है ? वहीँ पिन्डारी के कार्डधारकों ने बताया कि इसकी दुकान चार बार निलंबित हो चुकी है।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…