बलिया। निकाय चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड सदस्य/सभासद की सीटे आरक्षित करने की मांग की जा रही है। मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील के पास जारी धरना 7वें दिन भी जारी रहा। मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए गोंडवाना विचारक वरिष्ठ नेता छितेश्वर प्रसाद गोंड ने कहा कि भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान संशोधन अधिनियम 2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाली गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गयी है जिनकी आबादी भारत सरकार की जनगणना 2011 के अनुसार एक लाख दस हजार से भी अधिक है।
इस आधार पर 2017 के निकाय चुनाव में बलिया में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सीटे आरक्षित की गयी थी। उसी तर्ज पर 2022 के निकाय चुनाव में भी ST के लिए सीटे आरक्षित करना संवैधानिक न्याय संगत होगा। युवा नेता दुर्गविजय खरवार ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में जनजाति छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, नौकरी के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविन्द ने कहा कि लोकसभा/राज्यसभा में गोंड जनजाति के सम्बन्ध में चर्चायें होती है इनको अनुसूचित जनजाति का दर्जा देते हैं तो वही बलिया सदर तहसीलदार के उत्पीड़नकारी तहसीलदार निखिल शुक्ला ने ‘‘सदन का आदेश नहीं है’’ यह लिखकर गोंड अनुसूचित जनजाति का आवेदन ही निरस्त कर दिया। जो भारत की संसद और संविधान शासनादेश की घोर अवमानना है। जिनपर कार्रवाई होना चाहिए।
साथ ही सभा के दौरान असम कोकराझार के स्वतंत्र लोकसभा सांसद नाबा कुमार सरनिया ने 8 दिसम्बर को लोकसभा में उप्र के गोंड जाति को सुगमतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र जारी करने और निकाय चुनाव में सीटे आरक्षित करने की मांग किये जाने पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है।…
बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष…
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…