कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गड़वार थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
शनिवार को बलिया कांग्रेस कमेटी ने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बलिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गड़वार थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। आरोप लगाया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा डाक्टर समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं। साथ ही आम लोगों के साथ अभद्रता भी करते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्रक में मांग की गई है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक पर दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच की जाए। बलिया से आने वाले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा है कि “गड़वार थाना के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा के डाक्टर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। ड्यूटी पर आते भी हैं तो शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल को अय्याशी का अड्डा बनाने का काम करते हैं।”
राघवेंद्र सिंह ने कहा कि “जनता अपनी समस्याओं को लेकर जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती है तो उनसे बदतमीजी की जाती है।” बलिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि “पूर्व में चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में अवगत कराया गया था। लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे हुए डाक्टर ने एक राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा कर दिया है। यह अत्यंत निंदनीय है। हमारी मांग है कि उस डाक्टर की जांच कराई जाए। साथ अविलंब कार्रवाई की जाए।”
बता दें कि विवेकानंद पाठक इलाहाबद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं। बलिया के मुख्या चिकित्सा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि “मैंने पूर्व में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा डा. विनोद सिंह द्वारा जनता के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी के विषय पर आपको (मुख्या चिकित्सा अधिकारी को) प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन आपके विभाग की ओर से इस पर कार्रवाई नहीं की गई।”
बलिया के जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है। ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब बलिया में छात्र नेताओं ने जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ बलिया बंद का आयोजन किया गया था।
ओम प्रकाश पांडेय ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने गई कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सचितानंद तिवारी, बृजेश सिंह गाट, जैनेंद्र कुमार पांडेय, सागर सिंह राहुल, उमा शंकर पाठक, कन्हैया पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…