बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा में एक शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छात्र को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि छात्र ने उसकी बाइक पर हाथ रख दिया था। शिक्षक ने ना सिर्फ छात्र पीटा बल्कि उसे कमरे में भी बंद कर दिया। हालांकि अन्य शिक्षकों ने छात्र को बचाया। वहीं परिजनो में पुलिस से शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला रनऊपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां एक शिक्षक को उसी स्कूल के बच्चे द्वारा बाइक पर हाथ रखना इतना नागवार गुजरा कि बच्चे को पिटने के बाद कमरे में बन्द कर दिया। आरोप है कि शिक्षक ने लोहे की रॉड और डंडे से पिटाई की। अन्य बच्चों के कहने के बाद स्कूल में कार्यरत शिक्षकों ने छात्र को छुड़ाया और शरीर पर दवा लगाकर 3 बजे के आसपास घर भेजा।
वहीं बेटे के शरीर पर चोटे देख उसके परिजन थाने पहुंच गए और शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद थाने के बाहर घंटों जमावड़ा लगा रहा। छात्र विवेक की माने तो शुक्रवार को स्कूल में लंच के दौरान वह स्कूल के ही एक शिक्षक की बाइक पर हाथ रखकर खड़ा था। उसी दौरान शिक्षक आये और उसे पीटते हुए एक कमरे में लेकर चले गए और लोहे के रॉड और डंडे से पीटने लगे। उसके बाद एक कमरे में बंद कर दिये।
इस दौरान उसके शरीर पर मलहम लगाकर उसे छुट्टी होने तक बंद रखा गया। जब सभी बच्चे घर चले गए तो उसे छोड़ा गया। मामले में विवेक की माँ कोशिला ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देर शाम तक बच्चे के साथ परिजन थाने पर जमे थे इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि उसके सहायक ने बच्चे की पिटाई की है। हालांकि देखना होगा जांच में क्या निकलता है।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…