बलिया। वो कहते हैं ना जब चाचा हो विधायक तो डर काहे का, बलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां चाचा तो नहीं मंत्री के दम पर उनके भाई और कार्यकर्ता धौंस जमा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस काम में पुलिस भी मंत्री के भाई का साथ दे रही है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांसडीहरोड क्षेत्र में मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह का काफिला टैक्टर चालक और अन्य युवकों से भिड़ता है, लेकिन पुलिस मंत्री के भाई को कुछ बोलने के बजाय उल्टा वाहन चालक समेत दो लोगों को ही गिरफ्तार कर चालान कर देती है।
मामला बांसडीहरोड क्षेत्र का है जहां राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ घोरौली में एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी उनके साथ जा रहा वाहन ट्रैक्टर की वजह से जाम में फंस गया। बस फिर क्या…मंत्री के भाई को गुस्सा आ गया। धर्मेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चालक के पास पहुंचे और विवाद करने लगे। मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक व अन्य कई युवक भी मंत्री के भाई के काफिले से भिड़ गई।
दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने अप्रत्यक्ष रुप से मंत्री के भाई का साथ दिया। पुलिस ने मंत्री के भाई और उनके साथ के लोगों को समझा कर गंतव्य को रवाना किया और वहीं ट्रैक्टर समेत देवेंद्र यादव निवासी आमघाट और अभिषेक यादव निवासी प्रतापपुर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। घटना को लेकर देर तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिए आधी रात तक थाना परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर पकड़े गए 2 लोगों को शांति भंग में चालान किया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।
मंत्री से थानाध्यक्ष राजकुमार का पुराना नाता- गौरतलब है कि इस इलाके के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह हैं ये वही थानाध्यक्ष हैं जिन्हें मंत्री दयाशंकर सिंह को मंत्री बनने की बधाई देने पर लाइन हाजिर किया गया था। मंत्री को बधाई देने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। राजकुमार लाइन हाजिर तो हुए लेकिन उन्हें मंत्री को बधाई देने का इनाम भी मिला। मंत्री के वर्चस्व के चलते उनका कद बढ़ा दिया। उन्हें इनाम में फेफना थाना प्रभारी से बांसडीहरोड थानाध्यक्ष बना दिया गया।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…