कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला इन दिनों चर्चा में है। मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में खुद उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। इस मसले ने सियासी रूप भी अख्तियार कर लिया है। प्रदेश से लेकर देश भर के नेता उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर बयान दे रहे हैं। ताजा बयान दिया है बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने। सुरेंद्र सिंह ने मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है।
सुरेंद्र सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि “पुलिस विभाग में सपा शासनकाल के, जो उस समय भर्ती हुई थी पुलिस वाले हैं। उनकी मानसिकता सरकार को बदनाम करने की है। इनका चिंतन इतना गंदा है कि कुछ पुलिस वाले अभी भी सपा मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं। वही लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “जब जांच होगी तो सारी बातें सामने आ जाएंगी। निश्चित तौर पर उन सभी पुलिस वालों का परिवार सपा मानसिकता से ग्रसित होगा।”
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कुछ अधिकारी और कर्मचारी जरूर हैं जो हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। लेकिन योगी जी के शासनकाल में कोई ऐसा काम होने वाला नहीं है। परमात्मा उनका ध्वज लेकर चल रहा है।”
क्या है मनीष गुप्ता प्रकरण: मनीष गुप्ता उत्तर प्रदेश के कानपुर के 36 वर्षीय व्यापारी थे। गत मंगलवार यानी 28 सितंबर को गोरखपुर के एक होटल में संदिग्ध तरीके से उनकी मौत हो गई। मनीष गुप्ता की मौत होटल में उसी वक्त हुई जब पुलिस उसी होटल में छापा मारने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार छापा के दौरान ही मनीष गुप्ता नशे में गिर गए जिससे उनके सिर में चोट लगी जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
हालांकि मौत के बाद हुई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एक अलग ही कहानी बयां कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक मनीष गुप्ता की गिरने और सिर में चोट लगने की वजह से मौत नहीं हुई है। बल्कि मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप होटल में छापा मारने गई पुलिस की टीम पर लग रही है। मनीष गुप्ता की हत्या में कथित तौर पर छह पुलिस वालों का हाथ है।
मनीष गुप्ता की पत्नी इंसाफ मांग रही है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया है कि मनीष की हत्या साजिश के तहत पुलिस वालों ने ही की है। गत गुरूवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने की बात कही थी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी मनीष गुप्ता के परिवार से कानपुर के पुलिस लाइन में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मामले के सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…