बलिया के बीएड शिक्षकों ने ब्रिज कोर्स पूरा करने के लिए आवाज उठाई। शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 69,000 शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। जिसके लिए वर्ष 2018 में एनसीटीई ने अपने गजट में संशोधन कर बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के 2 वर्ष के भीतर 6 माह का ब्रिज कोर्स पूर्ण करने के पश्चात प्राथमिक शिक्षक हेतु योग्य मानने का जिक्र किया गया था।
69,000 शिक्षक भर्ती पूर्ण हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन विभाग ने ब्रिज कोर्स पूरा नहीं कराया। इस प्रकरण को लेकर जनपद में शिक्षकों ने बलिया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त से मिलकर ब्रिज कोर्स पूर्ण कराए जाने के संबंध में अपनी व्यथा सुनाई।
बीएड शिक्षकों ने माननीय सांसद महोदय को अवगत कराया कि पूर्व की भर्तियों एवं नियमावली की भांति 69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को स्थायी सेवायोजन हेतु अब तक कोई भी सेवारत प्रशिक्षण (6 माह का ब्रिज कोर्स) नहीं कराया गया है, जबकि विभाग द्वारा पूर्व से लेकर अब तक यही परम्परा चलाई जा रही है।
प्राथमिक सेवा संवर्ग में बीएड को शामिल करने हेतु एनसीटीई द्वारा प्रदत्त अनुशंसा में ब्रिज कोर्स उसका महत्वपूर्ण अंग है। वर्तमान में एनसीटीई द्वारा पूर्व में प्रदत्त निर्देशों एवं हाल ही के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड योग्यताधारी शिक्षक तनाव में है।
चयनित बीएड शिक्षकों ने सांसद महोदय से अनुरोध किया है कि 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल बीएड शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन कर इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर ब्रिज कोर्स जल्द से जल्द पूर्ण करवाने हेतु विशेष तौर पर पहल करें इसके लिए हम बीएड योग्यताधारी शिक्षक आदरणीय सांसद जी के आजीवन आभारी रहेंगे।
इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, अकीलुर्रहमान खान (अक्की) , सर्वेश वर्मा , उत्कर्ष सिंह, अमित यादव , आसिफ अली , मोo दानिश, देव प्रताप वर्मा , अजीत वर्मा , अवनींद्र यादव , सत्य प्रकाश , कारण जैसल, शुभम प्रताप सिंह, सुनील कुमार , कर्ण प्रताप , शशिकांत , अनुज सिंह, शशिकुमार सिंह, रोहित सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे ।
बलिया के शिवपुर घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो…
बलिया जिले के बेल्थरा रोड क्षेत्र के एक्सार चौकिया गांव में शुक्रवार देर रात एक…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह द्वारा दाखिल किए गए शपथपत्र…
बलिया जिले के नगरा क्षेत्र स्थित जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर फर्जी…
बेल्थरा रोड क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने…
बेल्थरा रोड में सोमवार की रात तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई।…