बलिया में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सकुशल चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न प्रकार के विविध कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर समिति गठन किया गया है।
विभिन्न प्रकार के पत्र, निर्देश एवं बुकलेट आदि की फोटो कापी, बैज की छपाई सभी प्रकार के बैज या उनके अनुरूप अन्य बैज 7×10 सेमी साइज एवं 120 जीएसएम गुणवत्ता वाले कागज/कार्ड शीट पर मुद्रय जाने के लिए फ्लैक्स/बैनर, रसीद बुक 50 पन्ने का एक बुक हल्के/भारी वाहनों पर चस्पा करने हेतु मोनोग्राम, मतपेटिकाओं की सफाई, आयलिंग एवं ग्रीसिंग हेतु मतपेटिकाओं की हल्की मरम्मत तथा सफाई का काम कराया जा रहा है।
आयलिंग और ग्रीसिंग, गोदाम/निर्धारित स्थल से ट्रक में चढ़ाने या ट्रक से उतारकर गोदाम/निर्धारित स्थल तक पहुँचाने हेतु खाली मतपेटिकाओं हेतु, खाली स्टील बाक्स/ट्रक, भरे स्टील बाक्स/ट्रंक हेतु, दैनिक मजदूरी हेतु प्रतिदिन (08 घण्टे), स्टील बाक्स में लगाये जाने वाले तालों के क्रय हेतु (जिले में स्टील बाक्स की उपलब्धता के अनुसार पूर्व उपलब्ध तालों की संख्या को घटाने के पश्चात् ही आवश्यक तालों को क्रय किया जाएगा।
जिसमें स्टील बाक्स (ट्रॅक्स) में लगाये जाने हेतु छोटा ताला, स्ट्रांग रूम आदि हेतु बड़ा ताला स्टील बाक्स की मरम्मत हेतु (प्रति स्टील बाल्स/ट्रक) आदि के अलग-अलग मुहरबन्द कोटेशन उसी दिन 5 नवम्बर को अपरान्ह 03 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय) में सार्वजनिक रूप से गठित समिति के समक्ष खोला जायेगा।
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…