बलिया में बाढ़ से घिरे सांसद आदर्श गांव केहरपुर की हालात यह है कि दिन तो किसी तरह कट जा रहा है लेकिन रात रतजगा कर के ही गुजारनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि दो जून की रोटी के लिए भी मासूम बिलबिलाते नजर आ रहे है ।
प्रशासनिक उदासीनता का आलम यह है कि आज तक इन पिड़ितो के पुछनहार तो बहुत मिले लेकिन तारनहार की अभी तलाश बनी हुई है। केहरपुर के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मैं अब जाऊं तो कहां जाऊं एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई गंगा की आरती लगा कब इन के लिहाज से मकानों को अपने स्थिति में समाहित करने की यह कोई नहीं जानता रात भर यहां के वाशिंदे टकटकी लगाकर गंगा की लहरों को निहारते रात व्यतीत कर रहे हैं ।
भोजन की स्थिति यह है कि मुढ़ी चिउड़ा खाकर बच्चों के साथ रात गुजारनी पड़ रही है और स शासन प्रशासन के ऊपर यह सवालिया निशान खड़ा होता है कि क्या बाढ़ से घिरे इन कटान पिड़ितो को दो जून की रोटी भी उपलब्ध कराना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बनती जिला अधिकारी भवानी सिंह रखरगौत ने बुधवार को यहाँ के पीड़ितों के बीच पहुंचकर दर्द बांटने का काम जरूर किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों को हर सुविधा मुहैया प्रदान की जाएगी तो लोगों में यह आश जगी कि शायद अब हम पिड़ितो का कुछ दर्द कम हो जाएगा लेकिन जाने के बाद पिडितो के जो हालत थी दिन पर दिन बदतर होती चली जा रही है।
पीड़ितों का आरोप है कि हमने जिन लोगों को अपना बहुमूल्य मत देकर प्रतिनिधि चुने एक बार भी हाल-चाल जानने के लिए हम लोगों के बीच नहीं पहुंचे अब तो ऊपर वाला का ही सहारा है मां गंगा चाहे हम लोगों की नैया पार लगा दे या घर बार उजाड़ दे केहरपुर निवासी भूतपूर्व सेना रिटायर्ड प्रभुनाथ ओझा ने कहा कि हमने आपना वोट देकर सांसद और विधायक जी हमनी के हाल-चाल जैसे जरूरी है लेकिन आज तक हम पहचान के बीच में पुछल हाल ना पूछो केहर पुर निवासी अनिल ओझा का कहना है कि अब आखिर हम लोग जाएं तो कहां जाएं मैं तो हमारे समान ही पानी से गिरने के कारण एन एच 31के पटवारियों पर पहुंच सकता है ना ही शासन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की व्यवस्था की गई है जय प्रकाश ओझा का कहना है कि जूनियर हाई स्कूलका छपरा का बाल गिरने के बाद भी आ गई है कि हम कुछ काम करने लग जाएगा या कोई नहीं जान रहा है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…