बलिया। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियां अभी से एक्टिव नजर आ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी सॉट हिन्दुत्व की राह पर चलने की कोशिश में लगी है। ब्राम्हणों व सामान्य वर्ग को रिझाने की होड़ में सपा है। विधानसभा चुनाव से पहले बसपा द्वारा ब्राह्मण समुदाय का सम्मेलन आयोजित करने के फैसले के बाद सपा अगले महीने राज्य में बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलाएगी। सपा 23 अगस्त को बलिया में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिये ब्राम्हणों और सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश करेगी।
पिछले आम चुनाव में बलिया से पार्टी के उम्मीदवार रहे सनातन पांडे ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि सपा ने 23 अगस्त को यहां समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर ली है। बलिया में सम्मेलन को यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और सपा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडे संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार के साथ-साथ अन्य जातियों के शिक्षित लोग भी सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जाति आधारित परंपरा नहीं होगी।
बता दें बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को लखनऊ में मीडियाकर्मियों से कहा था कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि “ब्राह्मण समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी से गुमराह नहीं होंगे और आगामी चुनावों में पार्टी को वोट देंगे।’’ उन्होंने कहा, “बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अयोध्या से एक बार फिर ब्राह्मण समुदाय को जगाने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा।
ब्राह्मणों को आश्वासन दिया जाएगा कि बसपा शासन में उनके हित सुरक्षित रहेंगे।” हालांकि देखना होगा कि सॉफ्ट हिदुत्व की राजनीति से किस पार्टी को कितना लाभ होगा। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टियों के सक्रिय होने से सियासी गलियारों में हलचल तेज है। बीजेपी भी अब पीछे रहने वाली नहीं है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…