बलिया के सभी 12 निकायों में मतदान शुरू हो गया है। जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। जिलाधिकारी ने मतादाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर मतदान की अपील की। दो नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायतों के 195 वार्डों के लिए 3,46,737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पालिका परिषद बलिया तथा नगर पालिका परिषद रसड़ा के अलावा नगर पंचायत रेवती, बैरिया, सहतवार, बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, चितबड़ागांव तथा नवगठित नगर पंचायत रतसर कला एवं नगरा के सभी बूथों पर चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है।
सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स लगी है। पीएसी बन लगा हुआ है और बीएसएफ की कंपनी भी देखरेख कर रही है। अति संवेदनशील बूथों पर पीएसी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस बार कुल 1884 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 1692 कार्मिक मतदान कराएंगे। 192 कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें 1413 पुरुष और 471 महिला कार्मिक शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक रहेंगे। कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद के सभी 12 निकायों में मतदान प्रारंभ हो गया है। चुनाव प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान अथवा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी गलतफहमी में ना रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
जनपद को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। डीएम ने सभी जोनों में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार की शाम 6 बजे से 11 मई की शाम 6 बजे तक यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार 13 मई को होने वाली मतगणना को देखते हुए 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिन रात्रि 12 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।
आज नगर पालिका परिषद बलिया के 25 वार्डों के कुल 32 मतदान केंद्रों के 131 मतदान स्थलों पर 108674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 59807 पुरुष तथा 48867 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद रसड़ा के 25 वार्डों के कुल 16 मतदान केंद्रों के 35 मतदान स्थलों पर 30386 मतदाता जिसमें 16161 पुरुष तथा 14225 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंचायतों की बात करें तो नगर पंचायत मनियर के 19438 मतदाता, नगर पंचायत बांसडीह के 20733 मतदाता,नगर पंचायत चितबड़ागांव के 18929 मतदाता, नगर पंचायत रेवती के 23393 मतदाता, नगर पंचायत के सिकंदरपुर के 23192 मतदाता, नगर पंचायत बेल्थरा रोड के 18514 मतदाता, नगर पंचायत सहतवार के 18911 मतदाता, नगर पंचायत बैरिया के 25970 मतदाता, नवगठित नगर पंचायत रतसर कला के 18879 मतदाता तथा नवगठित नगर पंचायत नगरा के 19718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
9 बजे तक- 11.10 %
बलिया- 8.86
रसड़ा- 12.63
चितबडागांव- 10.86
नगरा- 7.16
बेल्थरा- 11.10
सिकंदरपुर- 11.14
मनियर- 14.14
बांसडीह- 8.48
सहतवार- 9.24
रेवती- 13.08
बैरिया- 12.90
रतसर कलां- 11.93
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…