बलिया डेस्क. अब अन्य विद्यार्थियों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी ई-पाठशाला से जोड़ा जाएगा. राज्य परियोजना निदेशक विजय किराण आंनद ने प्रदेश के समस्त जनपदों के बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया कि महामारी के कारण संपूर्ण भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन है. जिसके कारण घर पर ही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में निरंतरता लाने के लिए आनलाइन शिक्षण की आवश्यकता है. इसी क्रम में समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य विद्यार्थियों की तरह दिव्यांग विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाना है. इसके तहत बलिया जनपद में लगभग 200 दिव्यांग विद्यार्थी को इस कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने के साथ शिक्षा की निरंतरता को बरकरार रखना है. इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पत्र आ चुका है. आदेश के अनुपालन में दिव्यांग बच्चों को ई-पाठशाला से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.
राज्य परियोजना निदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रारंभिक स्तर पर स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा अपनी-अपनी यूनिट के बच्चों के अभिभावकों का ह्वाट्सएप ग्रुप बनाये जाये. स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा ई-पाठशाला कार्यक्रम की समयसारिणी के अनुसार विषयवस्तु को अभिभावकों के साथ ह्वाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों द्वारा साझा किया जाये. स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को आनलाइन सपोर्ट प्रदान किया जाए. जिला समन्वयक (समेकत शिक्षा) के द्वारा आनलाइन टीचिंग प्रोग्राम की मानिटरिंग तथा अभिभावकों का फीडबैक प्राप्त किया जाए.
इनसेट….
upssaied@gmail.com पर हर माह की पहली तारीख को देना होगा फीडबैक
राज्य परियोजना निदेशक ने उप्र के समस्त जनपदों के समस्त बेसिक शिक्षाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के साथ ही कितने बच्चे को ई-पाठशाला से जोड़ा गया, यदि कोई नहीं जोड़ा गया है कि किन कारणों से नहीं जोड़ा गया. ई-पाठशाला से जुड़ने के बाद बच्चे कितने लाभान्वित हो रहे हैं आदि तमाम विवरण upssaied@gmail.com पर हर माह की पहली तारीख को फीडबैक देना होगा.
इनसेट…..
दो विद्यालय के 200 बच्चे होंगे लाभान्वित
गौरतलब हो कि जनपद में दिव्यांग बच्चों के लिए कुल दो विद्यालय स्थापित है. एक विशुनीपुर व दूसरा मिड्ढा विशुनीपुर में जहां लगभग 90 बच्चे हैं, वहीं मिड्ढा में लगभग 110 बच्चे. ऐसे में लगभग 200 बच्चों को ई-पाठशाला से जोड़ा जाएगा, उनके अभिभावक को जागरूक करने के साथ दिव्यांगों की शिक्षा निरंतरता बनाए रखने के साथ उन्हें शिक्षित किया जाएगा.
वर्जन:
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के क्रम में जिला समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, ई-पाठशाला के जरिए जनपद के समस्त दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा.
शिवनारायण सिंह
बेसिक शिक्षाधिकारी
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…