बलिया की रहने वाली छात्रा की लखनऊ में हत्या का मामला सामने आया है । रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में घैला पुल के पास खंती में शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा संस्कृति राय औंधे मुंह पड़ी मिली। उसके माथे में सुराख से खून रिसकर सूख चुका था। राहगीरों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ में रहने वाले मौसा ने गुरुवार रात संस्कृति की गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया गया है की वह गुरुवार शाम को बलिया जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से वह लापता हो गई। देर शाम पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बलिया के फेफना, भगवानपुर गाव निवासी अधिवक्ता उमेश कुमार राय की बेटी संस्कृति पॉलीटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता उमेश कुमार के मुताबिक, पिछले साल बेटी का पॉलीटेक्निक में दाखिला हुआ था। वह सालभर हॉस्टल में रही। दूसरे साल हॉस्टल नहीं मिल पाया तो वह इंदिरानगर सेक्टर 19 में राजेंद्र अरोड़ा के मकान में किराये पर रहने लगी। पाच जून को बेटी संस्कृति बलिया स्थित घर आई थी। सात जून को उसका प्रैक्टिकल था, इसलिए वह छह को ही लखनऊ चली गई।
विकासनगर निवासी रिश्ते के मौसा आशुतोष के मुताबिक संस्कृति गुरुवार को अपनी एक सहेली के साथ घर जाने वाली थी। दोनों लोग बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर बलिया जाती।
लेकिन देर रात संस्कृति स्टेशन नहीं पहुंची और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था। इस पर सहेली ने परिवारीजनों को जानकारी दी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। मौसा की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
मा से कहा था, मैं आ रही हूं
21 जून की रात छात्रा को अपनी चंदौली निवासी सहेली पुष्पाजलि के साथ ट्रेन से बलिया जाना था। रात आठ बजे संस्कृति की मा नीलम ने बेटी को फोन मिलाया। इसपर उसने कहा कि घर आ रही हूं, तैयार हो रही हूं, बाद में कॉल करती हूं। रात नौ बजे के करीब पुष्पाजलि बादशाहनगर स्टेशन पहुंच गई, लेकिन संस्कृति नहीं पहुंची। पुष्पाजलि ने एक अन्य सहेली को फोन करके बताया कि संस्कृति का फोन बंद है और वह स्टेशन पर भी नहीं आई। तीसरी सहेली ने संस्कृति के पिता को रात 9:52 पर फोन कर इसकी जानकारी दी।
संस्कृति के पिता ने मामले की जानकारी मिलते ही अपने एक रिश्तेदार को फोन पर पूरी बात बताई और उन्हें गाजीपुर थाने भेजा। रिश्तेदार ने रात में ही छात्रा के पिता की बात गाजीपुर इंस्पेक्टर से कराई। पिता ने इंस्पेक्टर से फोन पर बेटी के साथ अनहोनी की आशका भी जताई थी। घैला गाव की महिला ने दी सूचना:
इंस्पेक्टर मड़ियाव अमरनाथ वर्मा के मुताबिक, बीते दिन यानी 22 जून की दोपहर 12 बजे के करीब घैला गाव निवासी प्रेमा ने झाड़ियों में युवती को लहूलुहान देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मौके पर छात्रा की सासे चल रही थीं, जिसे फौरन ट्रामा सेंटर ले जाया गया। ट्रामा में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मोबाइल, पर्स गायब, लूट की आशका:
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद उसकी शिनाख्त संस्कृति के रूप में हुई। सीओ अलीगंज दीपक सिंह ने बताया कि छात्रा का मोबाइल फोन और पर्स गायब है। आशका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से किसी ने छात्रा की हत्या कर दी है।
पहले पॉलीटेक्निक पर मिलने की हुई थी बात
सीओ अलीगंज का कहना है कि छात्रा की सहेली मुंशी पुलिया के पास इंदिरानगर में ही रहती है। पहले दोनों की मुंशी पुलिया पर मिलने की बात हुई थी, यहीं से साथ टैक्सी से बादशाहनगर स्टेशन जाना था। इसी बीच अचानक संस्कृति ने सहेली को फोन करके कहा कि उसे देर होगी, स्टेशन पर ही मिलेंगे। पुलिस इस बात की आशका जता रही है कि इस बीच कोई दोस्त छात्रा के कमरे पर आ गया होगा और घटना को अंजाम दिया।
घटनाओं के बाद मड़ियाव इंस्पेक्टर का स्थानातरण
एसएसपी दीपक कुमार ने इंस्पेक्टर मड़ियाव को बीकेटी थाने की कमान सौंपी है और वहा तैनात रहे इंस्पेक्टर तेज प्रकाश सिंह को मड़ियाव कोतवाली का प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि बीकेटी के विश्रमपुर गाव में भी गुरुवार को एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
सीडीआर रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस: एएसपी ट्रासगोमती हरेंद्र कुमार के मुताबिक, छात्रा के फोन की सीडीआर निकाली गई है। उसने अपने घर में बात करने के साथ कुछ साथी दोस्तों से भी बात की थी। एक दोस्त से उसकी फोन पर चैटिंग की भी बात सामने आ रही है, लेकिन यह बात अभी अपुष्ट है। छात्रा सेक्टर 19 में रहती थी, जिसकी आखिरी लोकेशन टेढ़ीपुलिया पर मिली है। रात 08:08 बजे उसकी अपने सहेली से आखिरी बार बातचीत हुई थी, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। टैक्सी चालक भी पुलिस के रडार पर:
राजधानी में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को टेंपो और ऑटो चालकों पर भी शक है। आशका इस बात की भी जताई जा रही है कि छात्रा ने जो टेंपो या ऑटो बुक कराई हो, कहीं उसी के चालक ने लूटपाट कर छात्रा की हत्या न कर दी हो। एएसपी टीजी के मुताबिक, इस दिशा में भी पड़ताल किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में…
बलिया में एक युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।…
बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को छात्रों के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जब ऑल…
रविवार को बलिया के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पियरियां गाँव में नीलम ज्ञानदीप कॉन्वेंट…
बलिया जिले में नगर पालिका परिषद के विस्तार की योजना पर अब विरोध के सुर…
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क…