आवश्यक वस्तुएं ढोने के लिए चलेंगी 15 पार्सल ट्रेनें, जाने कैसे होगी बुकिंग!


बलिया. कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. इस अवधि में आम नागरिकों को ससमय आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पार्सल ट्रेन चलाने के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है. कम से कम पांच तथा अधिकतम 15 पार्सल वैन की बुकिंग पर पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों वाराणसी, लखनऊ तथा इज्जतनगर में सभी प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल ट्रेनों से सामानों की ढुलाई के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू कर दी गयी है. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने बताया कि पार्सल ट्रेनों के माध्यम से फल, सब्जी, दवा, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक चीनी, तेल व अन्य खाद्यान्न के परिवहन के लिए चलाई जायेंगी. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुएं कोयला, खाद्यान, खाद, आलू, प्याज आदि का परिवहन माल ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छोटी मात्रा में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्पेशल पार्सल ट्रेन की न्यूनतम पांच वैन की बुकिंग करने पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मांग के आधार पर गंतव्य स्टेशन का निर्धारण किया जायेगा. इसकी बुकिंग प्वाइंट टू प्वाइंट होगी. कोई भी लोडिंग तथा अनलोडिंग का कार्य रास्ते में नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं को लॉक डाउन में छूट प्रदान की गयी है. इसलिए इनका परिवहन रेलवे के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस स्टेशन से बुकिंग होगी, वहां तक व्यवसाई को अपना माल स्वयं पहुंचाना होगा तथा जिस स्टेशन पर अनलोड करना है, वहां पर व्यवसाई को स्वयं अनलोड कराने तथा ले जाने की व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्टेशनों के पार्सल घर तथा मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कार्यालय से व्यवसाय संपर्क कर माल ढुलाई के लिए पार्सल ट्रेनों की बुकिंग करा सकते हैं.

बलिया ख़बर

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

3 days ago

4 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

6 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago