बाजार से लेकर घरों तक होली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन क्या आपने शुरू की असली होली तैयारी. जी हां, हम बात कर रहे हैं, होली के रंगों से स्मार्टफोन को बचाने की. साल में एक बार आने वाले इस त्यौहार को लेकर खासी तैयारी करते हैं, लेकिन रंग खेलने के दौरान अगर थोड़ा सा भी पानी फोन में चला जाए तो होली का सारा रंग फीका पड़ जाता है. आइये जानते हैं वो तरीके जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को होली के रंगों से बचा सकते है…
स्मार्टफोन पाउच: स्मार्टफोन के लिए छोटे पाउच आपको किसी गैजेट्स या स्मार्टफोन शॉप में आसानी से मिल जाएंगे. ये स्मार्टफोन पाउच पूरी तरह से वाटरप्रूफ होते हैं, जिनमें स्मार्टफोन रखकर आसानी से होली खेली जा सकती है. अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी स्मार्टफोन पाउच मिलते हैं.
अगर होली से पहले, अपने कोई तैयारी नहीं की तो घबराने की बात नहीं है. बिना किसी वाटरप्रूफ पाउच के अगर आप घर से बाहर होली खेलने के लिए निकल चुके है, तो होली में रंगों को भरने के लिए इस्तेमाल आने वाले गुब्बारे आपकी मदद कर सकते हैं. इन गुब्बारों को वाटरप्रूफ कवर की तरह इस्तेमाल कर, स्मार्टफोन को पानी से बचाया जा सकता है. ये पूरी तरह से तो नहीं लेकिन कुछ हद तक स्मार्टफोन को पानी से बचा सकते हैं.
बाजार में स्मार्टफोन और टेबलेट को धूल और पानी से बचाने के लिए कई तरह की अल्ट्राथिन प्लास्टिक प्रोटेक्टिव स्किन बाजार में मिलती हैं. इन स्किन की मदद से होली में स्मार्टफोन को पानी से बचाया जा सकता है.
स्मार्टफोन गार्ड: साधारण स्मार्टफोन गार्ड के अलावा बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन गार्ड भी मिलते है, जो स्मार्टफोन को पानी से बचाते हैं. होली के दौरान इन्हें इस्तेमाल कर फोन को बचाया जा सकता है.
घर पर कोई पुराना स्मार्टफोन जरूर मौजूद रहता है, जो हम बहुत पहले इस्तेमाल किया करते थे. होली के दौरान अच्छे महंगे स्मार्टफोन की जगह कोई पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है. जिससे अगर वह पानी की वजह से वह खराब भी हो जाए तो, ज्यादा नुकसान न हो.
रंग खेलने के दौरान बार-बार स्मार्टफोन निकालने से बेहतर वाटरप्रूफ ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल करना बेहतर होता है.
गलती से अगर रंग खेलते समय अगर फोन में पानी चला भी गया है तो भूल से भी ब्लोअर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
स्मार्टफोन अगर पानी में भीग जाए तो उसे कुछ देर के लिए खुली धूप में या चावल के बीच रख देना चाहिए. इससे स्मार्टफोन के अन्दर गया पानी सूख सकता है, साथ ही सर्किट में खराबी की सम्भावना भी कम होती है.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते…