त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा – 2015 के शेष बचे 1366 पदों पर भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा। 2015 का सिपाही भर्ती परीक्षा में पीएसी में सामान्य वर्ग के 1366 पदों के परिणाम घोषित नहीं किए गए थे। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अधिकतम एक माह में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
असल में सिपाही भर्ती – 2015 में पीएसी के 5716 पदों में से 2858 अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटे से चयन होना था। इसके लिए अप्रैल 2016 में लगभग इतने ही अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाए गए थे। जिसमें से 1492 अभ्यर्थी ही क्वालिफाई कर सके। बाकी बचे 1366 पदों को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के कोटे से भर लिया गया।
नतीजे घोषित होने के बाद कुछ लोगों ने आपत्ति की कि सामान्य वर्ग में कटआफ के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है। साथ ही पिछड़े वर्ग और अनुसूचित वर्ग के निर्धारित कोटे से अधिक अभ्यर्थी चयनित हो गए जो संविधान के अनुरूप नहीं है।
पड़ताल में आपत्ति को सही पाया गया और पीएसी आरक्षी के 5716 पदों के परिणाम को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति से सामान्य वर्ग में चयनित हुए 1366 अभ्यर्थियों को निकालकर 4350 पदों पर परिणाम घोषित कर दिया गया। ऐसे में पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन सामान्य श्रेणी में हो गया। बोर्ड अब शेष बचे 1366 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…