घनश्याम तिवारी सिकंदरपुर सहतवार ( बलिया) । सहतवार समाधान दिवस पर पहुँचे जिलाधिकारी भवानीसिह खंगारौत वबलिया श्रीपर्णा गांगुली ने लेखपालो व अधिकारियो को ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ को जनता से सामन्जस्य बनाकर जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया।
उन्होने कहा कि जनता जो भी समस्या लेकर आती है उसकी जाँचकर जल्द से जल्द निपटारा करे। निपटारा करते समय उसका साक्ष्य ( विडियो ग्राफी) रखे ताकि जानकारी हो सके कि आप मौके पर उपस्थित थे ।इसमे जरा सा भी लापवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जमीन सम्बन्धी विवादो मे जहाँ आवश्यकता हो। वहाँ प्रशासन का सहयोग लिजिए।
उन्होने सहतवार एसओ को निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार निवारण के लिए वाराणसी ईकाई के प्रभारी पुलिस अधीक्षक का मो न 9454400431,वाराणसी ईकाई के प्रभारी मो नं 94544019सिवही संगठन मुख्यालय का सी यू जी नं 9454402484वोर्ड 2 × 3 वर्ग फीट पर अंकित कर उस पर लिखे कि समस्त जनपद वासियो व जन प्रतिनिधियो से अपील है कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत माँग रहा है तो उक्त नम्बर पर सुचित करे। ताकि उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जा सके। बोर्ड लगाने की सुचना तीन दिन के अन्दर अवगत कराये ।
समाधान दिवस पर पाँच मामले सहतवार कस्बा,सिगही ग्राम सभा, उदहाँ , कुसौरीखुर्द का जमीन सम्बन्धी मामला आया था। सहतवार का वार्ड नं 4 निवासी चिन्तासिह पत्नी शुभनारायणसिह का आपसी समझौता कर मामले का निस्तारण किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सुनीलकुमारसिह एसआई मन्तोषकुमार व क्षेत्र के सभी कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…