बेल्थरारोड(बलिया)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। जूनियर हाई स्कूल प्रांगण से निकलकर पथ संचलन रेलवे चौराहा, डाक बंगला, बस स्टेशन, त्रिमुहानी होते हुए गंतव्य पर समाप्त हुआ। जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में आरएसएस के सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम कर कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह में संघ प्रमुख सुरेश चंद्र हिंदू नव संवत्सर के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म और संस्कृति में नव संवत्सर का अहम स्थान है। इस दिन डॉक्टर हेडगेवार का जन्म हुआ। इसके साथ ही भगवान राम, वरुण देवता, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद के जन्मदिन के साथ ही मां दुर्गा की आराधना का पर्व सुखद संयोग है। ऐसे में यह दिन अत्यंत पवित्र और मंगलकारी है। पथ संचलन के रास्ते में पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। भारत माता के उद्घोष से वायुमंडल गूंज उठा। इस मौके पर विधायक धनंजय कनौजिया, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, देवेंद्र गुप्ता, विनय सिंह ,आदित्य नारायण, राजीव नयन, कृष्ण कुमार वर्मा आदि लोग शामिल रहे
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…