कांग्रेस महाअधिवेशन में राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना कौरवों से और कांग्रेस की तुलना पांडवों से की। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई लड़ी गई थी। कौरवों के पास पैसा और घमंड था और पांडवों की सेना छोटी थी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों जैसे बन गए हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह लड़ रही है। देश जानता है कि बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं। बीजेपी ने उस आदमी को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकती है।
कांग्रेस प्रेसिडेंट ने कहा, ”नीरव मोदी पीएनबी को 33 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर भाग गया। प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री घोटालों को लेकर एक शब्द नहीं बोले। नीरव मोदी, उससे पहले ललित मोदी। उन्हीं के सरनेम वाले हमारे पीएम हैं। मोदी ने मोदी को हजारों करोड़ लोन दिया और वो चला गया। देश में मोदी सरनेम भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।”
2) किसान मर रहे, पीएम कहते हैं योग करो
– ”अच्छे दिन, स्वच्छ भारत और बैंक खाते में 15 लाख का वादा सब जुमले हैं। नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी), योग परेड जैसी कई बातें। देश में रोजगार नहीं है, किसान मर रहे हैं, लेकिन पीएम कहते हैं कि चलो इंडिया गेट पर योग करें।”
3) मोदी सोचते हैं वो भगवान हैं
देश के लड़ाई में मारा गया हो।”
2) बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता छीनना
”बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता छीनना और गुस्सा करना है। आप हमें मारो-पीटो पर हम गुस्सा नहीं करेंगे, क्योंकि नफरत करना हमें पता ही नहीं है।”
3) 2019 में मोदी आगे नहीं निकल पाएंगे
”पत्रकार हमारे खिलाफ लिखते हैं, लेकिन जब आरएसएस इन्हें मारेगी, काटेगी तब कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी। आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस लगातार चुनाव जीत रही है। मोदी जी सोच रहे हैं कि गुजरात में आगे निकल गए, लेकिन अब 2019 में नहीं निकल पाएंगे।”
4) बीजेपी-आरएसएस गलतियां नहीं मानते
”मैं 15 साल से राजनीति में हूं। कई बार गलतियां भी होती हैं पर हम मान लेते हैं। बीजेपी-आरएसएस कभी नहीं मानती है। मोदी कभी नहीं मानेंगे कि उन्होंने नोटबंदी कर गलती की। हम ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।”
5) बीजेपी-आरएसएस ने डर फैलाया
”पूरे देश में बीजेपी के लोगों ने डर फैलाया है। पहली बार हमने देखा कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज न्याय के लिए जनता की ओर दौड़ रहे हैं। ये आरएसएस का काम है। हम इंस्टीट्यूशंस की इज्जत करते हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि सभी को खत्म कर दिया जाए और सिर्फ आरएसएस हो। सब उनके नीचे काम करें।”
राहुल ने बताया कांग्रेस का विजन
1) कांग्रेस को बदलना होगा
”कांग्रेस को बदलना होगा। युवाओं में शक्ति है, उनके और हमारे नेताओं के बीच एक दीवार है। मेरा पहला काम इसे तोड़ना है। हम सीनियर नेताओं का सम्मान रखते हुए इसे तोड़ेंगे। बस आपको चुनाव तक 6-7 महीने बिना झगड़े के एक रहना है। हम दिखाएंगे कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है। मैं सरदार पटेल, नेहरू, आजाद, जगजीवन राम के दौर की कांग्रेस देखना चाहता हूं।”
2) बड़े नाम की बजाय कार्यकर्ताओं को टिकट देने का संकेत
”कार्यकर्ता 10 से 15 साल पार्टी को देता है और उनसे कहा जाता है कि तुम्हारे पास पैसा नहीं है, टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन अब उन्हें भी चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। गुजरात में हमने ऐसा किया और मोदी जी सीप्लेन में दिखाई दिए। आगे भी युवाओं को मौका मिलेगा, मोदी फिर सबमरीन में दिखाई देंगे।”
3) जिनमें भी टैलेंट होगा, उन्हें आगे लाऊंगा
”मैं हिंदुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि किसी भी पार्टी की मीटिंग में ऐसा खाली स्टेज देखने को नहीं मिलेगा। कांग्रेस और देश के सभी युवा समझ लें कि यह स्टेज मैंने आपके लिए खाली कराया है। आपकी ताकत के बिना देश को बदलना मुश्किल है, जो भी टैलंटेड लोग हैं उन्हें खींचकर यहां लाऊंगा।”
4) प्यार-भाईचारे से देश को बदलेंगे
”आज दुनिया में दो विजन दिखाई देते हैं, एक चीन और दूसरा अमेरिका का। मैं चाहता हूं कि बीच में भारत का भी विजन दिखाई दे, भाईचारे का। प्यार और भाईचारे से देश को बदलना होगा। देश की जनता की आवाज उठाने से कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता।”
5) हुरनमंद को पैसा मुहैया कराएंगे
”देश में स्किल्ड लोगों के पास पैसा और टेक्नोलॉजी नहीं है। हम उनको बैंकों से जोड़ने का काम करेंगे। किसानों की फसल बर्बाद ना हो इसके लिए फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाएंगे। हमारी सरकार किसानों की रक्षा करेगी। जैसे 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था, वैसे ही जरूरत पड़ी तो आगे भी करेंगे।”
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…