बलिया। विगत दिवस जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में खड़ी दो एम्बुलेंसों को तत्काल चालान कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस.पी राय और सी.एम.एस डॉ0 एस प्रसाद को दिया था।
जिसका तत्काल अनुपालन कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राईवेट एम्बुलेंसो को अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी करने का निर्देश दिया था। निरीक्षण के ठीक दो-दिन बाद सीएम.ओ के निर्देश पर ए.आर.टी.ओ द्वारा अस्पताल के समीप बाहर खड़ी दो अन्य प्राईवेट एम्बुलेंस का 5300-5300 सौ रूपये अर्थदण्ड के साथ दोनों एम्बुलेंसों का चालान काट दिया।
जिसपर क्षुब्ध एम्बुलेंस चालकों ने जिला अस्पताल से रेफर मरीजों को कही ले जाने से मना करते हुए सभी एम्बुलेंस चालाकें ने सी.एम.एस का घेराव किया। उनके लाख विनती के बाद भी एक भी मरीज ठण्भ्ण्न् वाराणसी ले जाने से मना करते रहे।
घटना की सूचना पर पहुँच शहर कोतवाल शशि मौलि पाण्डेय द्वारा एम्बुलेंस चालकों को मानवता की दुहाई देते हुए 6 मरीजों को इस शर्त पर ले जाने के लिए तैयार हुए कि उनके एम्बुलेंसो का चालान रद्द करते हुए वसूले गये अर्थ दण्ड की धनराशि तत्काल वापस दिलायी जाएँ ।शहर कोतवाल ने उन्हें आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि सहायक परिवहन अधिकारी से भी एम्बुलेंस चालकों से बात कराई।
जिन्होंने स्पष्ट कहा कि सी.एम.ओ. डॉ0 राय के निर्देश पर एम्बुलेंसों का चालान हुआ है। आप अपने पैसे वापस ले जाएँ।उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में शासन द्वारा चार-चार एम्बुलेन्स उपलब्ध कराये जाने के बावजूद यहाँ आने वाले मरीजों में 90 प्रतिशत मरीजों को प्राईवेट एम्बुलेनसों का सहारा जीवन रक्षार्थ लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
यदि प्राईवेट एम्बुलेंसों ने यदि उक्त सेवा बन्द कर दी तो उपचार हेतु आने वाले मरीजों की मृत्यु दर को बढ़ने से रोका नहीं जा सकता। जिसके लिए सीएमओ, सीएमएस ही जिम्मेदार होंगे कोई और नहीं?
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…